पूर्व मंत्री चौ० योगराज सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की मुलाकात, क्षेत्रीय विकास व गन्ना भुगतान को लेकर की चर्चा
राजसत्ता पोस्ट
मुज़फ्फरनगर/लखनऊ :उत्तर प्रदेश सरकार में पूर्व मंत्री चौधरी योगराज सिंह ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट कर बुढ़ाना विधानसभा क्षेत्र एवं जनपद मुजफ्फरनगर के विभिन्न विकास कार्यों से जुड़े मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की।
इस दौरान चौ० योगराज सिंह ने बुढ़ाना स्थित भैसाना शुगर मिल द्वारा किसानों के बकाया गन्ना भुगतान को शीघ्र कराए जाने की आवश्यकता पर मुख्यमंत्री को अवगत कराते हुए किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता से हल कराने का आग्रह किया।
इसके साथ ही क्षेत्र में किसानों की सिंचाई समस्याओं के समाधान के लिए बरसाती राजवाहों व माइनरों में पूरे वर्ष पानी उपलब्ध कराने की मांग रखी गई। इनमें कुरथल राजवाहा, निरपुड़ा राजवाहा, टीकरी राजवाहा तथा भड़ल, मिलाना, सूजती, दोघट, भगवानपुर और गैडबरा माइनर शामिल हैं, जिनमें रबी और खरीफ दोनों सीजन में टेल तक पानी पहुंचाने की व्यवस्था कराने की मांग की गई।
चौधरी योगराज सिंह ने कल्याणपुर राजकीय इंटर कॉलेज तथा दीन दयाल उपाध्याय मॉडल इंटर कॉलेज बिटावदा में शिक्षण स्टाफ व अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने का भी अनुरोध किया। साथ ही बुढ़ाना विधानसभा क्षेत्र में अतिभारित विद्युत केंद्रों की क्षमता वृद्धि, यूरिया व खाद की आपूर्ति को सुनिश्चित करने, नकली कीटनाशक बेचने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई कराने का भी मुद्दा उठाया।
पूर्व मंत्री चौ० योगराज सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अवगत कराया कि इन मांगों के पूरा होने से क्षेत्र के किसानों, विद्यार्थियों व आमजन को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा तथा विकास कार्यों को गति प्राप्त होगी।
इस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी विषयों पर सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन देते हुए संबंधित विभागों को निर्देशित करने की बात कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों और युवाओं के हितों की रक्षा सरकार की प्राथमिकता है तथा विकास कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
चौ० योगराज सिंह ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि बुढ़ाना विधानसभा क्षेत्र एवं जनपद मुजफ्फरनगर के विकास व किसानों की भलाई के लिए वह लगातार प्रयासरत रहेंगे।

