एसएसपी ने पुलिस लाइन में शुक्रवार परेड की सलामी ली, शाखाओं का निरीक्षण कर दिए निर्देश
मुजफ्फरनगर। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने रिजर्व पुलिस लाइन में शुक्रवार परेड की सलामी ली और पुलिसकर्मियों को फिट रहने के लिए दौड़ व शस्त्र संचालन का अभ्यास करवाया। परेड के बाद भोजनालय, बैरक, मोटर परिवहन शाखा, पुलिस कैफे, लाइब्रेरी, कैंटीन और डायल-112 वाहनों का निरीक्षण कर साफ-सफाई, भोजन की गुणवत्ता और उपकरणों की स्थिति जांची। सभी शाखाओं के रजिस्टर देखकर संबंधितों को दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण में एसपी क्राइम इन्दु सिद्धार्थ, सीओ लाइन राजू कुमार साव सहित अधिकारी उपस्थित रहे।


