गाजीपुर में स्वामी सहजानंद सरस्वती की पुण्यतिथि पर उनके आदर्शों को अपनाने का लिया संकल्प
गाजीपुर शहर। रिपोर्ट त्रिलोकी नाथ राय
स्वामी सहजानंद स्मृति न्यास, गाजीपुर द्वारा शुक्रवार को स्वामी सहजानंद सरस्वती जी की पुण्यतिथि अत्यंत श्रद्धा और धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम का आयोजन स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजीपुर सिटी में किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत एक्सप्रेस न्यूज़ के सीईओ एवं चेयरमैन उपेंद्र राय रहे। उन्होंने सर्वप्रथम स्वामी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। मंच का संचालन मारुति कुमार राय और राजेश राय पिंटू ने संयुक्त रूप से किया।
संस्था के अध्यक्ष ओम नारायण प्रधान और कार्यक्रम संयोजक किसान नेता कृष्णानंद राय ने कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों एवं गणमान्य व्यक्तियों का आभार व्यक्त करते हुए स्वामी जी के पदचिह्नों पर चलने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में खरडीहा निवासी वरिष्ठ भाजपा नेता विनोद राय ने न्यास के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वामी सहजानंद ने अपना सम्पूर्ण जीवन किसानों और खेतिहर मजदूरों के अधिकारों के लिए संघर्ष करते हुए समर्पित कर दिया। इसलिए हम सब भी उनके सपनों के अनुरूप समाज को संगठित करने का संकल्प लें।
कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख लोग:
इस अवसर पर
- शिक्षक नेता दिनेश चंद्र राय, नारायण उपाध्याय,
- भाजपा जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश राय,
- भाजपा नेता कृष्ण विहारी राय,
- व्यवसायी विनोद राय,
- ब्रह्मर्षि वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय प्रवक्ता त्रिलोकी नाथ राय,
- प्रदेश संगठन मंत्री रास बिहारी राय,
- जिलाध्यक्ष प्रफुल्ल चंद्र राय,
- महामंत्री प्रमोद राय, अजीत राय,
- संगठन महामंत्री बाला जी राय, राकेश रंजन राय,
- जिला पंचायत सदस्य अनिल राय, शशिधर राय टुनटुन,
- शशांक शेखर राय,
- ग्राम प्रधान संजू राय,
- भाजपा नेता राजेश मिश्रा समेत क्षेत्र के हजारों सम्मानित लोग शामिल हुए।
सभी वक्ताओं ने स्वामी सहजानंद सरस्वती के सिद्धांतों और उनके किसान हित के संघर्षों को याद करते हुए उनके दिखाए मार्ग पर चलने और समाज को संगठित करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
राजसत्ता पोस्ट संपर्क सूत्र 8171660000


