सुमित खेड़ा के संन्यास पर बुलाई गई युवाओं की आपात बैठक, मंगलवार को होगा निर्णय
मुजफ्फरनगर।
राष्ट्रीय नौजवान जनता दल के जिला अध्यक्ष विनोद टांगरी ने बताया कि वरिष्ठ युवा नेता सुमित खेड़ा द्वारा राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा के बाद संगठन ने युवाओं की एक आपातकालीन बैठक मंगलवार को बुलाने का निर्णय लिया है।
विनोद टांगरी ने कहा कि सुमित खेड़ा सभी धर्म और जातियों के बीच समान रूप से लोकप्रिय, बेदाग छवि और ईमानदार व्यक्तित्व वाले नेता हैं। ऐसे में उनके राजनीति से कदम पीछे खींचने से जनता और युवाओं का भारी नुकसान होगा।

सुमित खेड़ा
उन्होंने बताया कि मंगलवार को होने वाली इस आपातकालीन बैठक में राष्ट्रीय नौजवान जनता दल के सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल होंगे। बैठक के बाद सभी युवा नेता सुमित खेड़ा से मुलाकात कर उनसे निवेदन करेंगे कि वह सक्रिय राजनीति से संन्यास का निर्णय वापस लें ताकि युवाओं और समाज के बीच उनकी सकारात्मक भूमिका बनी रहे।

