थूक लगाकर तंदूर में रोटी बनाने वाला आरोपी शहनवाज गिरफ्तार,वायरल वीडियो पर पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई
मुज़फ्फरनगर
थाना कोतवाली नगर पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रही उस वीडियो का संज्ञान लिया, जिसमें एक व्यक्ति तंदूर में रोटी डालने से पहले उस पर थूकता हुआ दिखाई दे रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वीडियो में दिख रहे आरोपी शाहनवाज पुत्र अब्दुल अज़ीज़ निवासी जनेबिया स्कूल के पास, दक्षिण कृष्णापुरी, थाना खालापार, मुज़फ्फरनगर को लजीज़ होटल, राज मार्केट, नावल्टी चौक के पास से गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने साफ किया है कि इस तरह की अमानवीय व असंवेदनशील हरकतों को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

