बिलासपुर कट पर डंपर पलटने से बड़ा हादसा: 1 की मौत, 7 घायल, कई वाहन क्षतिग्रस्त
मुज़फ्फरनगर;आज दिनांक 24.06.2025 को थाना क्षेत्र नई मण्डी अंतर्गत बिलासपुर कट पर एक डंपर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसकी चपेट में आने से चार मोटरसाइकिल और एक पिकअप वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।
सूचना मिलते ही थाना नई मण्डी पुलिस, फायर ब्रिगेड, और पीआरवी पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचे और हादसे में घायल लोगों को बिना देरी के जिला अस्पताल मुजफ्फरनगर पहुंचाया गया।
इस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में इलाज के दौरान सचिन पुत्र महेन्द्र, निवासी ग्राम बेहड़ा अस्सा थाना सिखेड़ा, जनपद मुजफ्फरनगर की मृत्यु हो गई, जबकि सात अन्य घायल व्यक्तियों का उपचार जिला अस्पताल में जारी है।
थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा डंपर को सड़क से हटाकर यातायात को सामान्य कराया गया। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
क्षेत्राधिकारी नई मण्डी श्रीमती रूपाली राव चौधरी ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और बताया कि—
" "" "" "" "" "