कावड़ मार्ग की सड़क मरम्मत का आश्वासन मिलने पर भाकियू का धरना प्रदर्शन स्थगित
मुज़फ्फरनगर:पुरकाजी नगर पंचायत क्षेत्र में जल निगम द्वारा मुख्य कावड़ मार्ग पर पाइपलाइन डालने के चलते क्षतिग्रस्त हुई सड़क को लेकर जनता परेशान थी। इसी मुद्दे पर नगर पंचायत चेयरमैन जहीर फारुकी ने 25 जून को भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के बैनर तले धरना प्रदर्शन की घोषणा की थी।
आज जल निगम के जेई शोएब अहमद, एई प्रदीप कुमार व ठेकेदार नवीन कुमार जैन नगर पंचायत कार्यालय पहुंचे और चेयरमैन जहीर फारुकी से बैठक की। चेयरमैन ने कांवड़ यात्रा के नजदीक आने के बावजूद सड़क मरम्मत न होने पर कड़ी नाराजगी जाहिर की।
जल निगम अधिकारियों व ठेकेदार ने आश्वासन दिया कि कार्य आज रात से शुरू कर दिया जाएगा और अगले 5 दिनों में सड़क पूरी तरह से दुरुस्त कर दी जाएगी। इस आश्वासन के बाद चेयरमैन ने कल का प्रस्तावित भाकियू धरना प्रदर्शन स्थगित करने की घोषणा की।
चेयरमैन जहीर फारुकी ने स्पष्ट किया कि, “हम हर सहयोग को तैयार हैं, लेकिन कावड़ यात्रा के लिए मार्ग शीघ्र सही हालत में होना चाहिए।”
- बैठक में सभासद शाहलम गौड़, आजाद फरीदी, सद्दाम फरीदी, वंश अग्रवाल सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। फिलहाल जल निगम की टीम काम शुरू करने की तैयारियों में जुट गई है।