–
क्रिकेट:पूर्व भारतीय स्पिनर दिलीप दोशी का निधन, 77 वर्ष की उम्र में लंदन में ली अंतिम सांस
अनुज त्यागी
दिल्ली:भारत के पूर्व बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज़ दिलीप दोशी का सोमवार, 23 जून को लंदन में हार्ट अटैक से निधन हो गया। वह 77 वर्ष के थे। दोशी ने 1979 में 32 वर्ष की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था और 1983 तक भारतीय टीम के सदस्य रहे।
उन्होंने भारत के लिए 33 टेस्ट मैचों में 114 विकेट और 15 वनडे मैचों में 22 विकेट अपने नाम किए। घरेलू क्रिकेट में उन्होंने बंगाल और सौराष्ट्र का प्रतिनिधित्व करते हुए 238 प्रथम श्रेणी मैच खेले, जिसमें उन्होंने कुल 898 विकेट चटकाए।
दिलीप दोशी अपनी लेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स स्पिन गेंदबाज़ी के लिए जाने जाते थे और उन्होंने भारतीय क्रिकेट को एक मजबूत स्पिन विकल्प प्रदान किया था, खासकर उस दौर में जब भारत स्पिन गेंदबाज़ी का गढ़ माना जाता था।
वह काफी समय से अपने परिवार के साथ लंदन में रह रहे थे
पूर्व भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने दुःख जताते हुए कहा कि मैंने दिलीपभाई से पहली बार 1990 में यूके में मुलाकात की थी, और उस दौरे पर उन्होंने नेट्स में मुझे गेंदबाज़ी की थी। वह मुझसे बहुत स्नेह करते थे, और मैं भी उन्हें उतना ही मानता था। दिलीपभाई जैसे गर्मजोशी से भरे इंसान की बहुत याद आएगी। मैं उन क्रिकेट की बातचीतों को बहुत मिस करूंगा जो हम अक्सर किया करते थे।
भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा।
—
" "" "" "" "" "