रायबरेली। शहर निवासी एक युवक ने इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म पर करीब एक वर्ष पूर्व गोंडा की रहने वाली एक युवती से दोस्ती की। धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदली तो दोनों ने तीन माह पूर्व विवाह कर लिया।
पुलिस अधिकारियों की मानें तो उनका ये प्यार ज्यादा दिन परवान नहीं चढ़ सका। शादी के बाद से ही दोनों के बीच किसी न किसी बात को लेकर लड़ाई झगड़े होने लगे, जिस पर युवक ने सौतेले पिता के साथ मिलकर पत्नी की हत्या कर दी। पुलिस ने मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
शहर के छोटी बाजार निकट राधा कृष्ण मंदिर निवासी तनु को उसके पति राहुल व परिवार के लोग 12 जून को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जिला अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात ईएमओ डा. संतोष ने तनु को मृत घोषित कर दिया।
इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक पोस्टमार्टम में दम घुटने से तनु की मौत होने की बात सामने आई। इस पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की।
जांच अधिकारी वरिष्ठ उपनिरीक्षक जितेंद्र बहादुर सिंह का कहना है कि पूछताछ में आरोपित राहुल ने बताया कि करीब एक वर्ष पूर्व उसका संपर्क इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर गोंडा की रहने वाली तनु से हुआ था।
धीरे धीरे दोनों के बीच प्रेम हो गया तो उन्होंने 12 मार्च को शहर के जहानाबाद स्थित मंदिर में विवाह कर लिया, लेकिन शादी के बाद से ही किसी न किसी बात को लेकर उसका तनु से झगड़ा होने लगा।
12 जून को भी दंपति के बीच झगड़ा हुआ, जिसपर राहुल ने अपने सौतेले पिता विनोद माली के साथ मिलकर तनु की गला घोंटकर हत्या कर दी। अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा का कहना है कि दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।
"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *