गोंडा। बिजली की चपेट में आने से किसान समेत दो लाेगों की मौत हो गई। वहीं, दंपति घायल हो गए। भैंस व बकरी समेत छह पशुओं की भी मौत हो गई। डीएम नेहा शर्मा ने पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता दिलाने के लिए चारों तहसीलों के एसडीएम से रिपोर्ट मांगी है।
दत्तनगर विसेन निवासी कुनाल शर्मा भोर में पानी निकालने के लिए हैंडपंप चला रहा था, तभी बिजली गिर गई। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में कुनाल की मौत हो गई। नायब तहसीलदार देवेंद्र यादव, राजस्व निरीक्षक सुशील शर्मा व लेखपाल बजरंगी यादव ने दुर्घटना की जांच।
मां माहेश्वरी समेत अन्य स्वजनों का रो रोकर हाल बेहाल है। मृतक के पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। वह तीन भाइयों में सबसे छोटा था। अभी उसकी शादी नहीं हुई थी। इस वर्ष कुनाल ने गांधी विद्यालय इंटर कालेज रेलवे कालोनी से इंटरमीडियट की परीक्षा उत्तीर्ण की थी।
एसडीएम अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि जानकारी मिली है। तहसीलदार से रिपोर्ट मांगी गई है।
काजीदेवर निवासी रामदेव यादव सुबह खेत में गोबर डालने जा रहे थे, तभी बिजली की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौत हो गई। मृतक के तीन बेटे व एक बेटी थी। सभी की शादी हो चुकी है। मृतक खेती करता था। मृतक की पत्नी रामदुलारी समेत अन्य स्वजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है।
ग्राम सिगहाचंदा में बिजली की चपेट में आकर तीन बकरी की मौत हो गई। बकरी मालिक गिन्ने व उनकी पत्नी मीना घायल हो गईं, जिनका उपचार चल रहा है।
चिलबिला खत्तीपुर के मजरा मनसा पुरवा में बिजली की चपेट में आकर जगत नारायण के भैंस, मनकापुर के भिटौरा निवासी राजकुमार के गाय की मौत हो गई। तुर्काडीहा निवासी पारसनाथ का पक्का मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया।
वहीं, मिश्रौलिया कला गांव के श्याम गोपाल मिश्र के मकान पर बिजली गिरने से मकान क्षतिग्रस्त हो गया और घर में लगे बिजली उपकरण टीबी, फ्रिज, कूलर, पंखे जल गए।
डुमरियाडीह में बिजली की चपेट में आने से महोलिया निवासी मोहम्मद हुसैन के भैंस की मौत हो गई। भटपुरवा निवासी मैनुद्दीन के घर की छत क्षतिग्रस्त हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *