रायबरेली। महराजगंज में कार सवार बदमाशों ने कानपुर जा रहे सब्जी व्यापारी को निशाना बना डाला। बदमाशों ने खुद को पुलिसकर्मी बता कर व्यापारी से डीएल और गाड़ी के कागजात मांगे, फिर असलहा लगाकर उसके पास रखे 70 हजार रुपये लूट कर आसानी से फरार हो गए। घटना को लेकर लोगों में रोष है।
महराजगंज के जाकिर हुसैन वार्ड निवासी मोहम्मद शमीम ने पुलिस को बताया कि वह सब्जी का काम करते हैं। सोमवार की सुबह करीब पांच बजे वह पिकअप लेकर सब्जी खरीदने कानपुर स्थित मंडी जा रहे थे।
आरोप है कि सलेथू नहर के पास काले रंग की एसयूवी गाड़ी से आए चार बदमाशों ने उन्हें रोका। शमीम का कहना है कि बदमाशों ने खुद को पुलिसकर्मी बताया और चिल्लाते हुए कहा कि कितनी तेज गाड़ी चलाते हो, कब से तुम्हारा पीछा कर रहे हैं, हम लोग थाने से आए हैं, लाओ अपना डीएल दिखाओ।
आरोप है कि सलेथू नहर के पास काले रंग की एसयूवी गाड़ी से आए चार बदमाशों ने उन्हें रोका। शमीम का कहना है कि बदमाशों ने खुद को पुलिसकर्मी बताया और चिल्लाते हुए कहा कि कितनी तेज गाड़ी चलाते हो, कब से तुम्हारा पीछा कर रहे हैं, हम लोग थाने से आए हैं, लाओ अपना डीएल दिखाओ।
शमीम का कहना है कि इस पर उन्होंने अपना लाइसेंस निकालकर दिया। आरोप है कि इसी दौरान बदमाशों से कट्टा लगाकर उनके पास रखे 70 हजार रुपये और मोबाइल लूट लिए और मौके से फरार हो गए। महराजगंज कोतवाल जगदीश यादव का कहना है कि तहरीर मिली है। घटना की जांच की जा रही है।

