किसान की हत्या, नलकूप पर पड़ा मिला गर्दन कटा शव
मुजफ्फरनगर: भौराकलां के गांव शिकारपुर निवासी 50 वर्षीय किसान प्रदीप पुत्र नैन सिंह का खेत में नलकूप पर गर्दन काटकर हत्या, सीओ फुगाना, भौराकलां थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। अपने खेत के निकट पडौसी किसान गढ़ी नाओआबद निवासी के नलकूप पर चारपाई पर शव पड़ा मिला।
" "" "" "" "" "