चरथावल देहात ग्राम प्रधान की बड़ी लापरवाही, सफाई न होने के कारण सड़कों पर लगे गंदगी के ढेर, ग्रामीण हुए परेशान

असलम त्यागी

मुजफ्फरनगर:चरथावल देहात ग्राम प्रधान की बड़ी लापरवाही, चरथावल देहात में जगह-जगह लगे है गंदगी के ढेर, नालियां हुई चोक, चरथावल देहात के अंतर्गत बघरा जाने वाले मार्ग पर स्थित शमशान घाट के बाहर सड़क पर दूर तक फैला कूड़ा-करकट व गंदगी का ढेर से स्थानीय लोग और राहगीर सड़क पर फैली गंदगी से आने वाली दुर्गन्ध से हुए परेशान
चरथावल देहात ग्राम प्रधान खराब व्यवस्था के कारण आखिर कब तक देहात वासियों को नरकीय जीवन जीना पड़ेगा, आगामी दिनों बरसात में संक्रमण फैलने से देहात वासियों का होगा जीना दूभर, क्या इसलिए हो चरथावल देहात वासियों ने ग्राम प्रधान को चुना था, चरथावल देहात वासियों द्वारा सफाई को लेकर ग्राम प्रधान से अनेकों बार लगाई गुहार, लेकिन नहीं होता समस्या का समाधान, स्थानीय लोग स्वयं नालियों की सफाई करने को मजबूर, कूड़े और गंदगी से बढ़ रहा मच्छरों का प्रकोप, गंदगी के कारण ग्रामीणों को सता रहा है विभिन्न प्रकार की बीमारीयां फैलने का डर, ग्रामीणों द्वारा सफाई को लेकर की गई शिकायत के बाद भी ग्राम प्रधान पर नहीं होता कोई असर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *