अखिल भारतीय संत समिति की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक
अखिल भारतीय संत समिति पीएम नरेन्द्र मोदी के पीछे चट्टान की तरह खड़ी है। पाकिस्तान के साथ हुए अल्पयुद्ध के बाद वैश्विक परिस्थिति में युद्ध के बने वातावरण में सामान्य नागरिकों को अखिल भारतीय संत समिति आदेश देती है कि हिंदू नागरिक राष्ट्र धर्म में सेना और सरकार के साथ चट्टान की तरह खड़े रहें। इससे पूर्व शुक्रवार को समिति की बैठक में वक्ताओं ने कहा था कि अयोध्या की तरह मथुरा में भगवान श्रीकृष्ण का मंदिर बने।
संतों ने कहा, बढ़ती भीड़ को देख, गलियारा और न्यास जरूरी लेकिन परंपराओं में हस्तक्षेप न करे सरकार
वक्ताओं ने कहा कि राष्ट्र में सनातन की सेवा के लिए संतों को अहम भूमिका निभानी होगी। अधिक सक्रियता के साथ हम धरातल पर सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने की रणनीति तैयार करें। हमें सनातन संस्कृति का प्रचार-प्रसार करते हुए लोगों से सनातन संस्कार रोपित करने की जिम्मेदारी भी निभानी है। बैठक में राष्ट्रीय चिंतक लेफ्टिनेंट जनरल रहे राज शुक्ला, कुबेर पीठाधीश्वर अविचल देवाचार्य, महामंडलेश्वर धर्मदेव, हरिहरानंद सरस्वती, फूलडोल बिहारीदास, कोषाध्यक्ष महामंडलेश्वर जनार्दन हरि भी मौजूद रहे।