अलीगढ़। पत्नी के साबुन से पति ने स्नान क्या कर लिया, उसकी आफत आ गई। पहले पत्नी से खरी-खोटी सुनी। फिर सूचना पर पुलिस घर पहुंची तो सिपाही ने थप्पड़ जड़ दिया। आरोप यह भी है कि उसको चौकी में भी पीटा गया। इसके बाद मामले ने तूल पकड़ा तो पुलिस ने शांतिभंग में पाबंद कर दिया।
क्वार्सी थाना क्षेत्र के एक युवक का विवाह 13 वर्ष पूर्व हुआ था। युवक गांव में रहकर खेती करता है। रोडवेज से रिटायर पिता के पेंशन और खेती से परिवार का गुजारा चलता है। शुक्रवार को पति-पत्नी में नहाने के साबुन को लेकर झगड़ा हो गया। बात सिर्फ इतनी थी कि पति ने बाथरूम में रखे पत्नी के साबुन से स्नान कर लिया।
पत्नी को इसकी जानकारी हुई तो तीखे सुर में पति से जवाब मांग लिया। पति ने भी जवाब देते हुए पत्नी को डांट दिया। दोनों में मारपीट हो गई। झगड़े ने इतना तूल पकड़ा कि किसी ने दोनों के बीच हो रहे झगड़े की सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस पहुंची तो पति का चेहरा गुस्से से लाल हो गया। वह पुलिस पर भड़क गया। गाली गलौज शुरू कर दी। सिपाही ने युवक को थप्पड़ जड़ दिया और पुलिस चौकी ले आए।

शिकायत पर पहुंची पुलिस से भी हुई कहासुनी, सिपाही ने जड़ दिया थप्पड़

युवक का आरोप है कि उसको चौकी में भी पुलिस ने डंडे से पीटा। इससे उसकी अंगुली में चोट आ गई। पुलिस ने पति-पत्नी का मेडिकल भी कराया और पति की मजिस्ट्रेट के समक्ष पेशी की गई। पति ने पुलिसकर्मी पर पीटने का आरोप लगाते हुए अधिकारियों से शिकायत की है।

सीओ सर्वम सिंह ने बताया कि पति-पत्नी में लंबे समय से विवाद है। महिला के अनुसार पति को जल्द गुस्सा आ जाता है। पूर्व में उपचार भी चला था। दोनों के बीच झगड़े की सूचना पर पुलिस पहुंची तो युवक ने पुलिस के साथ भी गाली गलौज की और खुद को कमरे में बंद कर लिया था। युवक पर शांतिभंग में कार्रवाई की गई है।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed