भोगांव/मैनपुरी। बहुप्रतीक्षित लिंक एक्सप्रेसवे के लिए तहसील किशनी क्षेत्र के 11 गांवों के 450 से ज्यादा किसानों की जमीन अधिग्रहित की जाएगी। लेखपालों को एक सप्ताह में गाटा सत्यापन का काम पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। सत्यापन के बाद पूरी रिपोर्ट यूपीडा को भेजी जाएगी।
प्रदेश में एक्सप्रेसवे कनेक्टिविटी काे बेहतर बनाए जाने के लिए यूपीडा ने नए लिंक एक्सप्रेसवे के निर्माण को लेकर कार्रवाई शुरू कराई है। निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए 92 किमी लंबे लिंक एक्सप्रेसवे के निर्माण में भोगांव तहसील क्षेत्र के 11 गांवों की जमीन प्रभावित होगी। जमीन अधिग्रहण के लिए गाटा वार विवरण जुटाया जा चुका है। संबंधित गांवों के प्रभावित किसानों के गाटा सत्यापन के लिए कार्रवाई शुरू करा दी गई है। एक सप्ताह में गाटा सत्यापन का काम पूरा कराने का निर्देश दिया गया है।
11 गांवों के संबंधित किसानों का गाटा सत्यापन एक सप्ताह में पूर करने के निर्देश
11 गांवों के 450 से ज्यादा किसानों की जमीन एक्सप्रेसवे के दायरे में आएगी। इस जमीन का पूरा ब्योरा जुटाने के लिए तहसील प्रशासन ने लेखपालों को सक्रिय कर दिया है। एक सप्ताह में रिपोर्ट मिलने के बाद जानकारी यूपीडा को साझा की जाएगी।
शुक्रवार को तहसीलदार गौरव अग्रवाल ने गांव मुड़ई, दुर्जनपुर, हाजीपुर बरा, बहदीनपुर, अकबरपुर बिकू, छबीलेपुर, चनेपुर, हुसैनपुर, घूमसपुर, कमालपुर महमूदिया, रामनगरिया के लेखपालों को जल्द काम पूरा करने के निर्देश दिए। तहसीलदार ने बताया कि तय समय सीमा में गाटा सत्यापन का काम पूरा कराया जाएगा।

