लीची खरीदने आए थे फल कारोबारी
चारों ही फल कारोबारी हैं और कालाडूंगी लीची खरीदने गए थे। वहां से लीची खरीद कर दूसरे वाहन में लाद कर बुलंदशहर के लिए भेज दी थीं। जबकि चारों लोग कार में सवार होकर घर लौट रहे थे। शनिवार तड़के लगभग चार बजे जब उनकी कार झनकपुरी के पास पहुंची तो चालक जाकिर को झपकी आ गई। जिससे उनकी कार अनियंत्रित होकर आगे चल रही ईंटों से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई।
कार के परखच्चे उड़े
हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में उमेश व मोहम्मद फुरकान की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि जाकिर व फुरकान अली गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जबकि दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। सूचना मिलते ही मृतकों व घायलों के स्वजन व भी आ गए थे।
थानाध्यक्ष कोमल तोमर ने बताया कि स्वजन की तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

