महर्षि नारद जयंती एवं हिंदी पत्रकारिता दिवस का आयोजन

सचिन त्यागी
बागपत नगर के वात्सायन पैलेस में रविवार को विश्व संवाद केंद्र ( मेरठ ) जिला बागपत के तत्वाधान में महर्षि नारद जयंती, हिंदी पत्रकारिता दिवस पर गोष्ठी आयोजित की गई।

गोष्ठी में बक्ताओ ने कहा कि नारद जी प्रथम पत्रकार के रूप में वैदिक समय से ही कार्य करते थे। नारद जी को पत्रकारिता के रूप में आदर्श माना जाता है। पत्रकारिता लोकोपयोगी, सकारात्मक होनी चाहिए जिससे समाज का भला हो। भारत में हिंदी में प्रथम समाचार पत्र उदंड मार्तंड की स्थापना हुई थी। जिसमें महर्षि नारद जी की तस्वीर छापी गई थी ,जिनको आद्य पत्रकार माना जाता है।उन्होंने बताया कि हिंदी पत्रकारिता ने लोगों को अंग्रेजों के विरुद्ध स्वतंत्रता की लड़ाई में जागरूक किया। विकास भार्गव जी ने बताया कि आज के समय में किस प्रकार से राष्ट्र विरोधी विचार के व्यक्ति पत्रकारिता को दूषित कर रहे हैं तथा हमें किस प्रकार से पत्रकारिता के सम्मान की रक्षा करने की आवश्यकता है। कार्यक्रम के अध्यक्ष दिनेश कुमार शर्मा ने हिंदी पत्रकारिता के विषय में प्रकाश डालते हुए बताया कि इस आधुनिक और तकनीकी युग में पहले के समय से देखा जाये तो दुनिया जितनी पिछले २०० वर्षो में बदली थी इतनी अब पिछले 20 वर्षो में बदल गयी है ।उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया और ( AI) के समय में पत्रकारिता बहुत तेजी से बदल रही है।उन्होंने बताया कि किस प्रकार से हम समाचार पत्रों की विशेषता को बढ़ा सकते हैं एवं समाज में समाचार पत्रों के प्रति पुनः आस्था किस प्रकार से बनाई जा सकती है। कार्यक्रम के अंत मे विकास भार्गव जी विभाग प्रचारक प्रमुख ने सभी पत्रकार बंधुओ, अतिथियों एवं वक्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम का संचालन जिला प्रचार प्रमुख शुभम शर्मा ने किया।


कार्यक्रम में मुख्य रूप से दीपक शर्मा सह जिला प्रचार प्रमुख, जोगिंदर जी जिला कार्यवाह, सत्यवर्त जी विभाग सह शारिरिक शिक्षणप्रमुख, राजकुमार जी, दिनेश जी, पंकज जी, रजत जी , राजेंदर जी, मनोज जी, राजकुमार जी, प्रकाश जी, गगन जी,नागेश जी,परमवीर वर्मा जी,वाशुदेव जी, उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *