कौशांबी। शुक्रवार को कॉपर वायर लदा ट्रेलर लूटने वाला बदमाश संतोष उर्फ राजू मुठभेड़ में ढेर हो गया। पुलिस का कहना है कि बदमाश ने गोली चलाई जो थानाध्यक्ष तथा दारोगा को लगी, लेकिन बुलेट प्रूफ जैकेट के कारण वह बाल बाल बच गए।
जौनपुर निवासी संतोष ने साथियों के साथ मिलकर ट्रेलर चालक सावरमल मीणा की गोली मारकर हत्या कर दी थी। शनिवार को वह आधे दाम पर कापर वायर का सौदा कर रहा था। चार करोड़ रुपये कीमती कापर वायर लदा ट्रेलर भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।
कोखराज थाना क्षेत्र में ककोढा हाईवे किनारे यह मुठभेड़ हुई। उसके दो साथी मौके से फरार हो गए हैं। मारे गए बदमाश के खिलाफ छह आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। उसकी मृत्यु की पुष्टि अस्पताल में डॉक्टरों ने की। उसके सीने में गोलियां लगीं थीं।इस

