गोरखपुर। बहराइच में सैय्यद सलार मसूद गाजी की दरगाह पर 15 मई से लगने वाला एक माह का मेला इस साल प्रशासनिक अनुमति न मिलने के कारण रद कर दिया गया है। हर साल बड़ी संख्या में लोग मेले में बरात लेकर पहुंचते थे, लेकिन इस बार पुलिस ने पहले से ही सतर्कता बरतते हुए निगरानी तेज कर दी है।गोरखपुर से बरात लेकर जाने वाले सात लोगों की पहचान कर स्थानीय पुलिस ने उन्हें स्पष्ट चेतावनी दी है कि इस बार मेला नहीं लगेगा और कोई भी आयोजन में न जाए।

सैय्यद सलार मसूद गाजी की दरगाह पर लगने वाले मेले में पूर्वांचल और उत्तर भारत के कई जिलों से बड़ी संख्या में लोग बस, निजी वाहन के साथ ही डीजे के साथ बरात लेकर बहराइच पहुंचते हैं। इसमें गोरखपुर के लोग भी शामिल होते हैं। हालांकि इस वर्ष सुरक्षा कारणों और प्रशासनिक अनुमति न मिलने के चलते मेला रद कर दिया गया है।

इस संबंध में एसपी बहराइच ने सभी जिलों के पुलिस कप्तान को पत्र भेजा है, जिसमें साफ कहा गया है कि मेले की कोई अनुमति नहीं दी गई है और बरात लेकर आने वालों की जिलेवार पहचान कर उन्हें समय रहते रोका जाए। पत्र के साथ भेजी गई सूची में सात लोगों का नाम शामिल है, जिनमें से पांच पिपराइच, एक पीपीगंज और एक सहजनवां क्षेत्र का निवासी है।

जानकारी मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस ने सूची में शामिल लोगों को सूचित कर दिया गया कि इस बार बरात ले जाना प्रतिबंधित है। आदेश का उल्लंघन करने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी। मेले के दौरान होने वाली भारी भीड़ को नियंत्रित करने और किसी भी प्रकार की अव्यवस्था से बचने के लिए एसपी बहराइच ने रोडवेज और रेलवे अधिकारियों से भी समन्वय बनाने की बात कही है, ताकि भीड़ को स्थानीय स्तर पर ही रोका जा सके। खुफिया एजेंसी ने इस आयोजन को लेकर अलर्ट जारी किया है जिसके बाद जिलेवार रिपोर्ट तैयार की जा रही है।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *