मुज़फ्फरनगर:आज त्यागी सभा भवन, फ्रेंड्स कालोनी पर शिवकुमार त्यागी (अध्यक्ष) और ललित त्यागी (मंत्री) त्यागी सभा,मुजफ्फरनगर द्वारा भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव पर दीप्रजवलन कर माल्यार्पण किया और चिरंजीवी भगवान परशुराम जी के विषय में अपने विचार व्यक्त कर समाज को निवेदित किया कि आज के समय में प्रत्येक वर्ग भगवान परशुराम जी के जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ें, जब हम सब भगवान परशुराम जी को प्रेरणा मानकर आगे चलेंगे तो हमारा, मन चित्त,और चरित्र सब पवित्र होगा, समाज और समाज में आने वाली पीढ़ियों का उद्धार होगा…इस अवसर पर समाज के प्रबुद्धजन उपस्थित रहें मुख्यत दर्शनलाल त्यागी, दिग्विजेश्वर त्यागी,सुरेश त्यागी, (सीडकी), ब्रह्मदत्त त्यागी (कोषाध्यक्ष), डॉक्टर राजपाल त्यागी, कपिल त्यागी (उपाध्यक्ष),सुरेंद्र त्यागी,उमेश त्यागी (पूर्व अध्यक्ष)पंकज त्यागी, गुड्डू त्यागी,शेखर त्यागी, आशीष त्यागी, सचिन त्यागी(पावटी) उपस्थित रहें।
" "" "" "" "" "