पुरकाजी चेयरमैन जहीर फारुकी ने कस्बे के बच्चों के भविष्य के लिए 8 बीघा जमीन के कागज जिलाधिकारी को सौंपे
मुज़फ्फरनगर:पुरकाजी में आज तक भी कोई सरकारी हाई स्कूल या इंटर कॉलेज नहीं हैं पुरकाजी के बहुत से गरीब बच्चे इसी वजह से शिक्षा से वंचित रह जाते हैं पुरकाजी पर ये कलंक है कि यहां से बड़े बड़े नेता सांसद विधायक गृह मंत्री तक रह चुके हैं लेकिन पुरकाजी के लिए किसी ने कुछ नहीं किया जहीर फारूकी ने आज पुरकाजी का ये कलंक भी धो दिया है जहीर फारूकी ने जिलाधिकारी से मिलकर अपने पास से 8 बीघा जमीन खरीदकर पुरकाजी के भविष्य के लिए सरकार को दान दे दी है जमीन की बाजारी कीमत एक करोड़ से भी ऊपर बताई जा रही है जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने जल्दी ही कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
" "" "" "" "" "