लिटिल स्टार स्मार्टी पंडित ने धूमधाम के साथ मनाया अपना जन्मदिन

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन। सुप्रसिद्ध लिटिल स्टार, किड्स एक्टर व मॉडल स्मार्टी पंडित का बर्थडे गाजियाबाद के वलल्ला डी मॉल में धूमधाम के साथ मनाया गया। कई जानी-मानी हस्तियां उनकी बर्थडे पार्टी में शामिल हुई और उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। स्मार्टी पंडित ग्रीन कलर की ड्रेस में बहुत ही खूबसूरत नजर आ रही थी। जब वह मॉल में पहुँची तो उनके फैंस व दोस्तों ने उनका हूटिंग कर जोरदार स्वागत किया। उसके बाद स्मार्टी पंडित ने अपने दोस्तों संग केक काटा। सबसे पहले उन्होंने अपने डेडी कौशल मिश्रा को केक खिलाया और उसके बाद अपनी मम्मा रजनी मिश्रा को। तत्पश्चात सभी दोस्तों ने स्मार्टी पंडित को बारी-बारी से केक खिलाकर जन्मदिन की बधाई दी।

सभी दोस्तों, फैन्स व रिश्तेदारों ने स्मार्टी पंडित को उपहार व गिफ्ट भेंट किये। इस दौरान कई गेम खेले गए, जिसमें स्मार्टी पंडित के सभी दोस्तों ने पूरी उत्साह के साथ भाग लिया। फिल्मी गानों पर सभी लोग जमकर झूमे और खूब धूम धड़ाका व मौज मस्ती की। इस मौके पर एक मैजिक शो का भी आयोजन किया गया, जिसका सभी ने जमकर लुफ्त उठाया। बर्थडे पार्टी में पहुंचे इंटरनेशनल अवार्डी एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन ने स्मार्टी पंडित को उपहार भेंटकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी और कहा कि स्मार्टी पंडित की अविश्वसनीय उपलब्धि पर उन्हें नाज है। कहा कि स्मार्टी पंडित की प्रतिभा और कड़ी मेहनत ने उन्हें काफी प्रसिद्धि दिलाई है। उनका मानना है कि स्मार्टी पंडित आने वाले समय में और भी नई ऊंचाइयों को छूएगी, ऐसी उन्हें आशा ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है। स्मार्टी पंडित ऐड शूट, डिजिटल शूट, टीवी ऐड शूट, प्रिंट शूट, ई-कॉमर्स शूट भी करती है। केवल इतना ही नहीं स्मार्टी पंडित ने शॉर्ट मूवी व वेब सीरिज में भी काम किया है। स्मार्टी पंडित काफी टैलेंटेड है और डांसिंग, मॉडलिंग व एक्टिंग उसकी विशेष प्रतिभाओं में शुमार है। इस मौके पर गोपाल दास गुप्ता संयुक्त निदेशक उत्तर प्रदेश सरकार, एक्टर प्रकाश जोशी, विजयनगर के पूर्व पार्षद कुलदीप कुमार, ज्योति जी हरियाणवी एक्ट्रेस, दानिश कुमार आईएफ टीवी न्यूज़ समेत काफी हस्तियां मौजूद रही।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *