प्रयागराज। पुलिस की नजर में माफिया अतीक की बीवी शाइस्ता परवीन भले ही वांटेड है, लेकिन यूपी पुलिस की वेबसाइट पर वह ‘मोस्ट वांटेड’ नहीं है। प्रदेश के बहुचर्चित उमेश पाल हत्याकांड के मुकदमे में शाइस्ता पिछले दो साल से वांछित चल रही है।
चौंकाने वाली बात यह है कि यूपी पुलिस की उसी वेबसाइट पर उमेश पाल हत्याकांड में ही वांछित पांच-पांच लाख रुपये के इनामी शूटर साबिर, अरमान और बमबाज गुड्डू मुस्लिम का तस्वीर के साथ इनाम की राशि, पता के साथ जानकारी दी गई है। मगर शाइस्ता के बारे में कोई जानकारी नहीं दर्शायी गई है।
यूपी पुलिस की वेबसाइट देखने पर पता चलता है कि ‘मोस्ट वांटेड’ की सूची में कुल 28 अभियुक्तों का ब्यौरा दिया गया है। वह प्रदेश के विभिन्न जिले के रहने वाले वाले हैं और अलग-अलग मुकदमे में वांछित चल रहे हैं। इन सभी पर 50 हजार से लेकर पांच लाख रुपये तक का इनाम घोषित किया गया है।
यूपी पुलिस की वेबसाइट देखने पर पता चलता है कि ‘मोस्ट वांटेड’ की सूची में कुल 28 अभियुक्तों का ब्यौरा दिया गया है। वह प्रदेश के विभिन्न जिले के रहने वाले वाले हैं और अलग-अलग मुकदमे में वांछित चल रहे हैं। इन सभी पर 50 हजार से लेकर पांच लाख रुपये तक का इनाम घोषित किया गया है।
मोस्ट वांटेड अभियुक्तों की तस्वीर, नाम, पिता का नाम, पता और इनाम की राशि दर्शायी गई है। इसमें से 13 अपराधी ऐसे हैं, जिन पर 50-50 हजार रुपये का इनाम है। लेकिन इतना ही नाम माफिया अतीक की बीवी शाइस्ता पर भी है और उसे यूपी पुलिस की वेबसाइट में स्थान नहीं दिया गया है। इस आधार पर माना जा रहा है कि वेबसाइट को अपडेट नहीं किया गया है।
धूमनगंज थाना क्षेत्र के जयंतीपुर मुहल्ले में 24 फरवरी 2023 की शाम उमेश पाल और उनके दो सरकारी गनर की गोली व बम मारकर हत्या कर दी गई थी। इस वारदात से पूरे प्रदेश में खलबली मच गई थी। घटना के बाद पुलिस, एसटीएफ ने वारदात में शामिल कई आरोपितों को एनकाउंटर के दौरान मार गिराया, लेकिन शूटर, बमबाज के साथ ही अतीक की बीवी शाइस्ता परवीन, उसकी देवरानी जैनब और ननद आयशा नूरी अभी तक फरार हैं।
"
""
""
""
""
"