महापुरुषों के अपमान पर गरजे संगीत सोम, बोले अखिलेश यादव को मांगनी होगी माफी, नहीं तो 2027 में जमानत भी नहीं बचेगी, रामजीलाल सुमन को ‘पिद्दी न पिद्दी का शोरबा’ बताया
अनुज त्यागी,8171660000
मेरठ में बीजेपी के पूर्व विधायक संगीत सोम ने समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला बोलते हुए अखिलेश यादव से सार्वजनिक माफी की मांग की है। हाल ही में महाराणा प्रताप, राणा सांगा, छत्रपति शिवाजी और रानी लक्ष्मीबाई जैसे ऐतिहासिक महापुरुषों के अपमान को लेकर देशभर में हो रहे विरोध प्रदर्शनों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए संगीत सोम ने कहा कि यह केवल क्षत्रिय समाज नहीं, बल्कि पूरा सनातनी समाज सड़कों पर है। उन्होंने दो टूक कहा कि भारत का कोई भी नागरिक अपने महापुरुषों के अपमान को बर्दाश्त नहीं करेगा।
संगीत सोम ने समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के बयान को मुद्दा बनाते हुए उन्हें ‘पिद्दी न पिद्दी का शोरबा’ बताया और कहा कि इनकी औकात नहीं कि वह ऐसे महापुरुषों का अपमान करें। उन्होंने आरोप लगाया कि यह सब कुछ अखिलेश यादव की शह पर हो रहा है, जिन्होंने सनातनी समाज को आपस में लड़वाने की साजिश के तहत इस तरह के बयान दिलवाए हैं। सोम ने दोहराया कि माफी सिर्फ रामजीलाल सुमन की नहीं, बल्कि खुद अखिलेश यादव को मांगनी होगी, क्योंकि वह पार्टी के नेता हैं और वही इसके लिए जिम्मेदार हैं।
संगीत सोम ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर अखिलेश यादव माफी नहीं मांगते हैं तो 2027 के चुनाव में जनता उन्हें ऐसा सबक सिखाएगी कि उनकी जमानत तक जब्त हो जाएगी। उन्होंने कहा कि अब सनातनी समाज एकजुट है और वह किसी भी कीमत पर अपने महापुरुषों के अपमान को सहन नहीं करेगा। सोम ने प्रदर्शनकारियों का समर्थन करते हुए कहा कि लाठी लिए सनातनी तैयार बैठे हैं, और जो भी इनके महापुरुषों का अपमान करेगा, उसका जवाब सड़कों पर मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि अब देखिए सब सनातनी जो है लाठी लिए बैठे हैं महापुरुषों का अपमान नहीं सहेंगे आइए ना आए प्रदर्शनकारी करे प्रदर्शन देखे क्या होता है सड़कों पर ….
बाइट – संगीत सोम, पूर्व विधायक सरधना मेरठ.
" "" "" "" "" "