कुरुक्षेत्र। साइबर ठगों ने एक व्यक्ति का ट्रेडिंग में मुनाफा कमाने का झांसा देकर 63 लाख रुपये ठग लिए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है।

फेसबुक पर ऐड देखकर फंसे झांसे में

सेक्टर 30 निवासी देवेंद्र सिंह ने साइबर थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि 13 मार्च को उसने फेसबुक पर ऐड देखी थी। इसमें ट्रेडिंग आइपीओ में निवेश के बारे में बताया। उसने 13 मार्च को फेसबुक के माध्यम से कंपनी को ज्वाइन कर लिया। कंपनी ने अपना वाट्सएप ग्रुप ज्वाइनिंग का फॉर्म भेजा।
जिसके बाद एक लिंक से मोबाइल एप्लीकेशन का लिंक भेजा 20 मार्च को अपने खाते से तीन लाख रुपये आरटीजीएस करवा दिए थे। 25 मार्च को उसने 10 लाख रुपये आरटीजीएस करवा दिए। उसके बाद 26 मार्च को 10 लाख रुपये आरजीटीएस करवा दिए।

20 लाख रुपये आरटीजीएस करवाए

उसके बाद उन्होंने उसे और रुपये निवेश के लिए बोला। 29 मार्च को उनके दिए बैंक खाते में 20 लाख रुपये आरटीजीएस करवाए। शिकायतकर्ता ने अपना प्रॉफिट सहित उनकी एप से पैसे निकलवाने लगा तो उनकी एप में विड्रॉल कैंसल दिखाई देने लगा।

उनकी ट्रेडिंग सहायक नेहा अग्रवाल से उसके मोबाइल पर वाट्सएप के माध्यम से बात की तो उन्होंने और पैसे कमीशन के रूप में जमा करने के लिए बोला। उससे 50 लाख रुपये की मांग की गई। उसके बाद उसे एहसास हुआ कि उसके साथ साइबर ठगी हो गई है। चार अप्रैल को साइबर पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज कराई। साइबर ठगों ने उसे ट्रेडिंग के नाम पर लालच देकर उसके साथ 63 लाख रुपये ठगी की है।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *