उपजिलाधिकारी खतौली ने भगवान महावीर स्वामी के जन्मकल्याणक अवसर पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा का निरीक्षण कर व्यवस्थाओ का जायजा लिय!
मुज़फ्फरनगर:आज भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक महापर्व पर खतौली नगर में जैन समाज द्वारा भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया जिसके दृष्टिगत जिलाधिकारी महोदय के निर्देशानुसार उप जिलाधिकारी खतौली मोनालिसा जोहरी द्वारा यात्रा का निरीक्षण कर समस्त आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया!
उप जिलाधिकारी खतौली ने कहा कि
आज जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी के जन्मकल्याणक महापर्व के अवसर पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन बड़े हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ किया गया जिसके सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने हेतु यात्रा के दौरान नायब तहसीलदार अमित रस्तोगी के साथ निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए!
शोभायात्रा में नगर के अनेक समाजसेवी संगठनों, श्रद्धालुजनों और गणमान्य नागरिकों की सहभागिता रही। शोभायात्रा में पारंपरिक वेशभूषा, झांकियों, धर्मध्वज और जैन धर्म के मूल सिद्धांतों को दर्शाने वाले सांस्कृतिक प्रदर्शनों ने जनमानस को विशेष रूप से आकर्षित किया।
" "" "" "" "" "