तैयारी चारधाम यात्रा
आगामी चारधाम यात्रा की तैयारियों के लिए हरिद्वार पुलिस की कसरत जारी,एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर बैठक आयोजित
एसपी ट्रैफिक जितेन्द्र मेहरा द्वारा सिडकुल एसोसिएशन एवं सिडकुल ट्रक ओनर वेलफेयर एसोसिएशन से की वार्ता
बैठक के दौरान एएसपी सदर जितेन्द्र चौधरी, सीओ ट्रैफिक हरिद्वार प्रसाद बलूनी रहे मौजूद
आज दिनांक 9.4.2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर पुलिस कार्यालय स्थित सभागार में एसपी ट्रैफिक जितेन्द्र मेहरा की अध्यक्षता में सिडकुल एसोसियेशन एवं सिडकुल ट्रक ओनर वेलफेयर एसोसिएशन के साथ आगामी चार धाम यात्रा/ सीजन ड्यूटी के कुशल संचालन एवं आपसी समन्वय हेतु एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें चार धाम यात्रा एवं सीजन ड्यूटी के दौरान होने वाले यातायात रूट प्लान नो एंट्री आदि के विषय में संबंधित को सूचित किया गया एवं सिडकुल एसोसियेशन और ट्रक ओनर वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारिओ की समस्याओं को सुना गया एवं उनका उचित निराकरण महोदय द्वारा किया गया।
उक्त गोष्ठी में एएसपी सदर जितेंद्र चौधरी, सीओ यातायात हरिद्वार सुरेंद्र प्रसाद बलूनी, सीओ यातायात रुड़की राकेश रावत एवं निरीक्षक यातायात/ प्रभारी सीपीयू हितेश कुमार , सिडकुल एसओ के साथ-साथ सिडकुल एसोसियेशन के पदाधिकारी श्री हरिंदर गर्ग, मनोज गौतम, सुनील पांडे, हिमेश कपूर, मनमोहनशाही, अजय कुमार ,धीरेंद्र चौहान सिडकुल ट्रक ओनर वेलफेयर एसोसिएशन से सुधीर कुमार जोशी, लज्जाराम आदि मौजूद रहे।
" "" "" "" "" "