हांसी। शहर की विकास कालोनी में मंगलवार देर रात एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया, जहां एक व्यक्ति ने प्रेम प्रसंग में तनाव के चलते अपने हाथ की नस काटकर आत्महत्या का प्रयास किया। घायल अवस्था में उसे हांसी के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार, घायल व्यक्ति की पहचान विकास कालोनी निवासी सतीश सोनी के रूप में हुई है। सतीश का अपने ही घर में किराए पर रहने वाली एक महिला से पिछले कुछ समय से प्रेम संबंध चल रहा था।

गुस्से में आकर काट ली हाथ की नस

बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर दोनों के बीच अनबन हो गई, जिसके बाद महिला ने वह मकान छोड़ दिया और दूसरी जगह किराए पर रहने चली गई। यह बात सतीश को बुरी तरह चुभ गई। सूत्रों के अनुसार, सतीश महिला को मनाने के लिए उसके नए ठिकाने पर पहुंचा, जहां दोनों के बीच काफी देर तक बहस हुई।

जब महिला नहीं मानी तो गुस्से और तनाव में आकर सतीश ने धारदार हथियार से अपने हाथ की नस काट ली। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर डायल 112 पुलिस पहुंची और घायल को एंबुलेंस के जरिये सामान्य अस्पताल पहुंचाया गया।

शराब के नशे में झगड़ा करता था सतीश

डॉक्टरों के अनुसार, सतीश के दोनों हाथों पर गंभीर चोटें हैं। इलाज के दौरान उसकी जेब से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसे डॉक्टरों ने जब्त कर पुलिस को सूचना दी है। पीड़ित महिला का आरोप है कि वह सतीश के घर में किरायेदार के तौर पर रहती थी, लेकिन सतीश शराब के नशे में अक्सर उसके साथ झगड़ा करता था और घर का सामान बाहर फेंक देता था। इससे तंग आकर उसने मकान बदल लिया।

सुसाइड नोट के आधार पर जांच करेगी पुलिस

महिला का यह भी आरोप है कि सतीश ने झगड़े के दौरान उस पर हमला कर उसे चोट पहुंचाई। घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है, हालांकि खबर लिखे जाने तक कोई पुलिस अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा था। नागरिक अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि यह आत्महत्या का प्रयास प्रतीत होता है और व्यक्ति की स्थिति अभी स्थिर है। पुलिस सुसाइड नोट और महिला के आरोपों के आधार पर मामले की जांच करेगी।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *