प्रतापगढ़। गर्मी आने के पहले बिजली विभाग व्यवस्था में सुधार करता रहा। कहीं उपकेंद्र में नए ट्रांसफार्मर लगवाए गए तो कहीं तार बदले गए। ऐसा इसलिए किया गया, ताकि बेहतर आपूर्ति मिले, लेकिन ऐसा दिख नहीं रहा। गर्मी की शुरुआत में ही कहीं फीडर जल रहा तो कहीं ट्रांसफार्मर दगा दे रहा है। दो दिन से तो शहर में ही विभाग के अफसरों की लापरवाही से बाबागंज विद्युत उपकेंद्र की सप्लाई कई घंटे रुकी रही।

लोगों का छूटा पसीना

सोमवार को ब्लास्ट हुए चौक फीडर व मेन ट्रांसफार्मर की खामी उसी दिन दुरुस्त नहीं की गई। जुगाड़ के सहारे सप्लाई की गई थी। मंगलवार को जब दिक्कत बढ़ने लगी तो तकनीकी टीम बुलाकर आनन-फानन मरम्मत शुरू करा दी गई। भीषण गर्मी में करीब तीन घंटे तक चौक फीडर व मेन ट्रांसफार्मर का मेंटेनेंस किया गया। इससे पूरे उपकेंद्र की सप्लाई ठप रही। इससे लोगों को पसीना छूट गया।
पूरे उपकेंद्र की सप्लाई ठप करनी पड़ी। दोपहर तीन बजे धूप तेज थी। गर्मी अधिक थी। सप्लाई ठप होने से गर्मी से लोग परेशान हो उठे। बाबागंज, जेल रोड, सदर बाजार, चौक घंटाघर, स्टेशन रोड, विवेक नगर सहित माेहल्ले में गर्मी की वजह से लोगों को घरों से बाहर निकलना पड़ा। ऐसे ही रहा तो गर्म बढ़ने पर लोगों की समस्या भी बढ़ जाएगी।
"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *