प्रयागराज। गाजी मियां की दरगाह पर चढ़कर बीते दिनों कुछ युवकों ने भगवा ध्वज लहराया था। इसके विरोध में समाजवादी पार्टी प्रदर्शन कर रही है। सोरांव से विधायक गीता शास्त्री व मेजा विधायक दीपक पटेल के नेतृत्व में कार्यकर्ता धरने पर बैठकर समस्त दोषियों के खिलाफ कार्रवाई और दरगाह में बंद किए गए रौजा मेला को पुन: शुरू कराने की मांग कर रहे हैं।
बीते छह अप्रैल को राम नवमी पर्व पर बहरिया थाना क्षेत्र के सिकंदरा में महाराज सुहेल देव सम्मान सुरक्षा मंच के अध्यक्ष मानेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में शोभायात्रा निकाली गई। उसी दौरान मार्ग में पड़ी गाजी मियां की दरगाह के ऊपर कुछ युवक भगवा ध्वज लेकर चढ़ गए।
जय श्रीराम के लगाए थे नारे
दरगाह के ऊपर खड़े होकर जय श्रीराम का उद्घोष करने लगे। उन्होंने गाजी मियां की दरगाह को हटाने की मांग की। इससे स्थिति तनावपूर्ण बन गई थी। सोमवार को पुलिस ने मानेंद्र प्रताप सिंह को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। वहीं, पुलिस-प्रशासन ने दरगाह पर प्रत्येक रविवार और बुधवार को लगने वाले रौजा का मेला पर रोक लगा रखी है।
विधायक गीता अैर दीपक का कहना है कि पुलिस-प्रशासन ने रौजा मेला पर रोक लगाने का काम नियम विरुद्ध किया है। इससे दरगाह जाने वाले लोग परेशान हैं। उसे पुन: शुरू किया जाए। साथ ही दरगाह पर चढ़ने वाले समस्त दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
"
""
""
""
""
"