महराजगंज। कोल्हुई थाना क्षेत्र के पकड़डीहा गांव के निवासी व वॉर्ड संख्या 20 के जिला पंचायत सदस्य दीपक पांडेय के घर प्रवर्तन निदेशालय ने छापेमारी की है।
ईडी की टीम सोमवार की सुबह पकड़डीहा गांव स्थित उनके आवास पर पहुंची। छापेमारी के दौरान बाहरी लोगों को घर के अंदर आने-जाने से रोक लगा दी गई। टीम घर के सदस्यों से पूछताछ कर रही है। जिला पंचायत सदस्य चिल्लूपार के पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी के करीबी बताए जाते हैं। वह कंदरप व गंगोत्री इंटरप्राइजेज से जुड़ कर ठीकेदारी भी करते हैं। इसी मामले को लेकर पूछताछ करने के लिए टीम उनके घर पहुंची है।
ईडी की टीम सीआइएसएफ के जवानों के साथ सुबह जब पकड़डीहा पहुंची तो ग्रामीण सकते में आ गए। दीपक पांडेय पूर्व मंत्री स्व. हरिशंकर तिवारी व उनके परिवार से करीबी रहे हैं। कोल्हुई थानाध्यक्ष अरविंद सिंह ने बताया कि ईडी की टीम पकड़डीहा गांव में जिला पंचायत सदस्य के घर जांच करने पहुंची है। सुरक्षा की दृष्टि से स्थानीय पुलिस को भी तैनात किया गया है।
"
""
""
""
""
"