नोएडा। नोएडा में सेक्टर-39 थाना क्षेत्र के एक मॉल में डांस कर रही युवती ने एक युवक और उसके साथियों पर छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया है।
पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया
आरोप है कि डांस करने से मना करने पर आरोपी ने उसे मॉल के बाहर से उठवा लेने की धमकी दी। मॉल प्रबंधक ने युवकों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माने। इसके बाद पुलिस से मामले की शिकायत की गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
"
""
""
""
""
"
28 मार्च की है यह घटना
यह घटना 28 मार्च की है। युवती अपनी दो सहेलियों के साथ मॉल में पार्टी करने गई थी। खाना खाने के बाद सभी डांस कर रही थीं। तभी तीन लोग आए और युवती की सहेली के साथ छेड़खानी करने लगे। उसने विरोध किया तो आरोपी नहीं माने और अलग-अलग बहाने से छेड़ने लगे।
गलत तरीके से छूने की कोशिश की
आरोप है कि तीनों आरोपियों ने शराब के नशे में युवतियों के साथ डांस करने की जिद की थी। तीनों युवतियों के मना करने पर धक्का-मुक्की शुरू कर दी। इसी बीच गलत तरीके से छूने लगे। गुस्साई युवतियों ने मॉल के मैनेजर से शिकायत की। उन्होंने मामले की गंभीरता समझते हुए पुलिस को सूचना दी।
आरोप है कि मॉल से बाहर निकलते हुए आरोपियों ने युवती को उठवा लेने की धमकी दी। थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि करीब चार दिन पहले शिकायत आने पर तुरंत आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था।