चार कॉलोनियों पर बुलडोजर चला
60 भूखंडों की बाउंड्रीवाल ध्वस्त
इन कॉलोनियों में कई बुलडोजर चलाकर इन कॉलोनियों के करीब 60 भूखंडों की बाउंड्रीवाल को ध्वस्त कर दिया गया। कार्यवाही के दौरान कॉलोनाइजर और बिल्डर ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई का विरोध किया। इस दौरान पुलिस और प्राधिकरण प्रवर्तन दल की टीम ने सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें मौके से हटाया और कार्यवाही जारी रखी।
बादल यादव ने कोर्ट में किया था केस
बादल यादव ने सुदामापुरी में सरकारी जमीन को अपना बताते हुए कोर्ट में केस किया था, जिस पर उसे स्टे मिल गया था। स्टे मिलने के बाद वह जमीन पर अवैध रूप से प्लाटिंग कर रहा था।
मुक्त करायाअतिक्रमण
उधर, नगर निगम ने भी सरकारी जमीन पर स्टे के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर की थी। कोर्ट ने 19 मार्च को नगर निगम के पक्ष में फैसला सुनाया था। इसके बाद मेयर सुनीता दयाल, नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक गुरुवार सुबह साढ़े नौ बजे टीम के साथ सुदामापुरी पहुंचे और बुलडोजर की मदद से जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया। अतिक्रमण से मुक्त कराई गई जमीन की कीमत करीब 35 करोड़ रुपये है।
इस जमीन पर बनेगा स्कूल
मेयर ने बताया कि शाम 4 बजे तक अभियान चलाकर जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया है। इस जमीन पर लड़कियों के लिए 12वीं तक का स्कूल बनाया जाएगा। ताकि उन्हें शिक्षा ग्रहण करने के लिए दूर न जाना पड़े।
उन्होंने कहा कि नगर निगम की एक इंच जमीन पर भी किसी को अतिक्रमण नहीं करने दिया जाएगा। जमीन पर अवैध कब्जा कर प्लाटिंग करने पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी।