उत्तर प्रदेश के जिला मथुरा में 1 लाख का इनामी बदमाश कदीम उर्फ असद खान फाती पुलिस एनकाउंटर में मारा गया। कदीम छैमार गिरोह का सरगना था

सौरभ द्विवेदी

जनपद मथुरा पुलिस ने एक लाख के इनामी बदमाश को मुठभेड़ में मार गिराया। बदमाश छैमार गिरोह का सरगना था। मुठभेड़ रविवार सुबह हाईवे थाना क्षेत्र में हुई। डीआईजी/एसएसपी शैलेश पांडे के नेतृत्व में पुलिस हाईवे थाना क्षेत्र में गश्त कर रही थी।

इसी बीच एक युवक पुलिस को आता दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में युवक के गोली लगी। इससे वह जमीन पर घायल होकर गिर गया। पुलिस उसे घायल अवस्था में जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

डीआईजी/एसएसपी शैलेश पांडे ने बताया कि युवक की पहचान हापुड के गढ़ मुक्तेश्वर निवासी फाती उर्फ असद पुत्र यासिन के रूप में हुई हैं। बदमाश छैमार गिरोह का सरगना था। मथुरा से वांछित था,बताया कि फाती अंतर्राज्यीय गिरोह का संचालन करता था। उसके खिलाफ उत्तरप्रदेश, राजस्थान, जम्मू कश्मीर में लूट, डकैती, हत्या जैसे 36 मुकदमे दर्ज थे।

बाइट:- शैलेश कुमार पांडेय (SSP/DIG)

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *