गोरखपुर। शाहपुर क्षेत्र में स्थित जेनिस बॉटल रेस्टोरेंट के हुक्का बार पर छापेमारी के बाद देह व्यापार का बड़ा नेटवर्क सामने आया है। पुलिस ने पांच होटलों में देह व्यापार होने के संदेह पर जांच शुरू की थी, जिसमें चार होटल के संचालक व कर्मचारियों समेत छह लाेगों की भूमिका होने का प्रमाण मिला है।
एक होटल को साक्ष्य के अभाव में क्लीन चीट दे दी गई है। वहीं चिन्हित आरोपितों पर कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पुलिस के अनुसार, चार होटलों में देह व्यापार के साक्ष्य मिले हैं। इनमें एम्स इलाके में संचालित फ्लाइ इन-एक होटल भी शामिल है, जिसका मालिक अनुराग सिंह पहले से ही जेल में बंद है। मोहद्दीपुर के एक और गीडा क्षेत्र के दो होटलों के विरुद्ध भी साक्ष्य मिले हैं।
होटल माल‍िकों से की गई पूछताछ
होटल मालिकों और कर्मचारियों से पूछताछ की गई है और उनके बयान दर्ज किए गए हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में देह व्यापार के सरगना अनिरुद्ध ओझा, फ्लाइ इन होटल के मालिक अनुराग कुमार सिंह, मोहनापुर के आकाश यादव, बिछिया के रोहित छेत्री और विनय साहनी, आदित्य मौर्या और निखिल सिंह शामिल हैं। इन पर सामूहिक दुष्कर्म के भी आरोप हैं। चिन्हित किए गए लोगों के संबंध हुक्का बार संचालक के साथ ही गिरोह जुड़े लोगों से थे।
बस्ती व हरदोई के युवकों की गिरफ्तारी से खुला भेद
मामला तब सामने आया जब रामगढ़ताल पुलिस ने 30 जनवरी को तीन युवकों को गिरफ्तार किया। इनमें बस्ती मुंडेरवा के उमरी अहरा निवासी राजन उर्फ वसीम अहमद, हरदोई के बघौली थाना क्षेत्र के बरवा सरसंड के विमल विश्वकर्मा और सूरज विश्वकर्मा शामिल हैं। इनके मोबाइल फोन की जांच करने पर वाट्सएप चैट के जरिए पांच होटलों के मालिकों और कर्मचारियों को लड़कियों की फोटो और उनके रेट भेजे गए थे। इसके बाद पुलिस ने इन होटलों की जांच शुरू की।
हुक्का बार में सामूहिक दुष्कर्म का मामला
यह मामला शाहपुर स्थित हुक्का बार में तीन किशोरियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना से जुड़ा है। तीनों किशोरियों ने अलग-अलग तारीखों पर केस दर्ज कराया। पहला मामला रामगढ़ताल इलाके की किशोरी ने दो जनवरी को रामगढ़ताल थाने में दर्ज कराया। इसके बाद शाहपुर थाने में कैंपियरगंज की किशोरी ने 10 जनवरी और देवरिया की किशोरी ने 13 जनवरी को परिवार के साथ पहुंचकर केस दर्ज कराया।
एक किशोरी के पिता ने लगाए गंभीर आरोप
देवरिया की किशोरी के पिता ने रामगढ़ताल थाने में तैनात रहे दारोगा अखिलेश कुमार अरुण पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने न्यायालय में शपथ पत्र देकर आरोप लगाया है कि आजाद नगर चौकी पर तैनात दारोगा ने जबरन शाहपुर थाने ले जाकर मुकदमा दर्ज करवा दिया।
तीन क‍िशोर‍ियों से सामूह‍िक दुष्‍कर्म
उनका कहना है कि हुक्का बार में छापेमारी के बाद तीन किशोरियों ने सामूहिक दुष्कर्म और देह व्यापार कराने का मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें उनकी बेटी का नाम भी है जो ब्यूटी पार्लर का कोर्स करने शहर में आयी थी। लेकिन रुपये मिलने का लालच व जेल भेजने की धमकी देकर सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करवा दिया गया। डीजीपी को भी पत्र लिखकर दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करने की मांग की है।
जांच में जुटी है पुल‍िस
एसपी सिटी अभ‍िनव त्‍यागी ने बताया क‍ि मामले की गहनता से जांच चल रही है। छह और लोगों के नाम सामने आए हैं और उनके खिलाफ साक्ष्य भी मिले हैं। जिनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। फ‍िलहाल जांच अभी की जा रही है और भी नाम सामने आ सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *