बरेली। मोबाइल फोन इस्‍तेमाल करने की लत जिंदगी छीन सकती है और जिंदगी भर का दर्द भी दे सकती है। एक परिवार के साथ गुरुवार की रात ऐसा ही हुआ। कक्षा 9 में पढ़ने वाला किशोर मोबाइल फोन चलाने की जिद कर रहा था।

मां ने डांटा तो उसने फंदे से लटककर अपनी जान दे दी। झकझोरने वाली घटना के बाद मां बेसुध है। फोन की लत ने उनके बेटे की जिंदगी छीन ली और उन्हें असहनीय पीड़ा दे दी। देर रात फरीदपुर थाने में इसकी सूचना पहुंची।

नौवीं कक्षा का था छात्र

बताया जा रहा है क‍ि फरीदपुर में 14 वर्षीय अंशुमान नौंवी कक्षा में पढ़ता था। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया क‍ि गुरुवार रात को उसकी मां खाना बना रही थी। छात्र ने उनसे कहा कि मोबाइल फोन दे दें। इस पर मां ने कहा कि बेवजह मोबाइल फोन चलाना उचित नहीं है।

फोन का इस्‍तेमाल करने पर मां ने डांट द‍िया था

उन्होंने बार-बार फोन मांगने और अधिक उपयोग करने पर बेटे को जोर से डांट दिया। मां की डांट से नाराज होकर छात्र कमरे में गया और कुंडे से फंदा बनाया और फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। कुछ देर बाद मां को आशंका हुई तो कमरे में पहुंचीं। वहां बेटे को फंदे से लटका देखकर चीख उठीं।

डॉक्‍टरों ने क‍िया मृत घोष‍ित

उन्होंने परिवार के अन्य सदस्यों को तुरंत बुलाया। छात्र को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया मगर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद छात्र की मां बिखलती रह गईं। परिवार के लोग उन्हें संभालने का प्रयास करते रहे मगर, मोबाइल फोन की लत ने उनका बेटा छीन लिया।

बेटे की मौत से पर‍िजनों का हाल बुरा

फ‍िलहाल पुल‍िस ने शव को कब्‍जे में ले ल‍िया है। इसके बाद पोस्‍टमार्टम के ल‍िए भेज द‍िया। पुल‍िस व‍िध‍िक कार्रवाई में जुटी हुई है। वहीं बेटे के आत्‍महत्‍या करने से पर‍िजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

ट्रक ने बाइक को रौंदा, पत्नी की मौत, पति-पुत्री घायल

कोतवाली क्षेत्र के एमएफ हाईवे स्थित जूनियर हाईस्कूल के सामने एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार दंपती व उनकी पुत्री को रौंद दिया। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पति व मासूम बच्ची गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पुलिस ने ट्रक को चालक समेत पकड़ लिया है।

मुरादाबाद से घर आते समय हुआ हादसा

स्वजन की ओर से ट्रक चालक के विरुद्ध तहरीर दी गई है। बिसौली नगर के समीप वर्ती गांव हतसा निवासी रामकिशोर मुरादाबाद में एक बर्तन फैक्ट्री में काम करते हैं। गुरुवार दोपहर में रामकिशोर पत्नी किरण और डेढ़ साल की मासूम पुत्री को बाइक से लेकर मुरादाबाद से घर आ रहे थे।

पह‍िए के नीचे आ गया स‍िर

बताते हैं कि नगर में हाईवे पर जूनियर हाईस्कूल के सामने अनियंत्रित ट्रक ने पीछे से बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक गिर गई। रामकिशोर, पत्नी किरण और मासूम सड़क पर जा गिरे। किरण का सिर ट्रक के पहिए के नीचे आ गया। मौके पर ही दम तोड़ दिया। भीड़ ने रामकिशोर और मासूम को उठाया और अस्पताल पहुंचाया।

घटना से चंद कदम दूरी पर स्थित चौकी पर लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने ट्रक को पकड़ लिया। चालक भी गिरफ्त में आ गया है। थाने में तहरीर दी गई है। घटना के बाद हाईवे पर जाम लग गया। मां ने अपनी जान गवांकर बेटी को बचाया है।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *