मथुरा। बाथरूम में नहाते समय 15 साल की उन्नति की कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई। माता-पिता दिल्ली गए थे, घटना के समय घर में केवल छोटी बहन थी। उन्नति दिल्ली पब्लिक स्कूल में नौवीं की छात्रा थी।
मूलरूप से अयोध्या के डॉ. ब्रजेश कुमार संस्कृति विश्वविद्यालय में पुस्तकालयाध्यक्ष हैं। बुधवार सुबह डॉ. ब्रजेश पत्नी का चेकअप कराने के लिए दिल्ली गए थे। घर में बड़ी बेटी उन्नति और छोटी बेटी वैदेही ही थी। माता-पिता के बाहर होने के कारण उन्नति स्कूल नहीं गई थी। दोपहर दो बजे उन्नति नहाने के लिए बाथरूम में गई थी। आधा घंटे तक बाहर नहीं निकली तो छोटी बहन वैदेही ने आवाज दी, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद बाथरूम में जाकर देखा तो वह फर्श पर पड़ी थी।
मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों ने मृत घोषित किया
शोर मचाने पर आसपास के लोगों की मदद से केडी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बेटी की मौत की सूचना मिलते ही डॉ. वर्मा दिल्ली से वापस पहुंच गए। जैत थाना प्रभारी अश्वनी कुमार ने बताया कि स्वजन की सहमति से शव को मोर्चरी भेजा गया था। गुरुवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद शव स्वजन को सौंपा गया। विसरा सुरक्षित रखा गया है।
कार्डियक अरेस्ट से मौत की पुष्टि
मेडिकल कॉलेज के प्रशासनिक अधिकारी अमित शर्मा का कहना है कि बालिका का चेकअप करने वाले डॉक्टर ने कार्डियक अरेस्ट से मौत की पुष्टि की है।
8 साल की बच्ची की स्कूल में हुई थी मौत
बता दें, अब कम उम्र में भी कार्डियक अरेस्ट के मामले बढ़ रहे हैं। बीते दिनों गुजरात के अहमदाबाद में कक्षा 3 में पढ़ने वाली 8 साल की बच्ची की स्कूल में मौत हो गई थी। लड़की को अचानक सीने में दर्द उठा था, जिसके बाद वह लॉबी की कुर्सी पर बैठ गई। फिर अचानक गिर पड़ी। स्कूल के स्टाफ ने लड़की को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन बच्ची को बचाया नहीं जा सका। डॉक्टरों ने जानकारी दी कि हार्ट बीट थम जाने की वजह से बच्ची की मौत हो गई। आशंका है कि बच्ची की कार्डियक अरेस्ट से मौत हुई है।
" "" "" "" "" "