प्रतापगढ़। एक सिरफिरे ने शिक्षिका पर पेट्रोल छिड़ककर उसे जिंदा जलाकर मार डाला। जलने के दौरान शिक्षिका ने आरोपी को भी दबोच लिया, जिससे वह भी झुलस गया। एएसपी पूर्वी दुर्गेश कुमार का कहना है कि एक सुसाइड नोट युवक के झोले में मिला है। मौके पर रही शिक्षिका की चचेरी बहन से भी जानकारी के साथ कॉल डिटेल रिपोर्ट निकलवाकर मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। जल्द ही घटना के सही कारणों का पता चल जाएगा।

थाना कोहंड़ौर निवासी शिक्षिका की शादी तय हो चुकी थी। वह गुरुवार सुबह अपनी 15 वर्षीय चचेरी बहन के साथ घर से पैदल स्कूल जा रही थी। घर से तीन सौ मीटर आगे जाने पर कोहंडौर के चंदौका गांव निवासी विकास यादव ने उसको रोक लिया। चचेरी बहन से बोला कि तुम आगे चलो हमें इससे कुछ बात करनी है। इसके बाद दोनों में विवाद होने लगा। युवक ने उसके ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी।

युवती की मौके पर ही मौत

चचेरी बहन ने शोर मचाया तो गांव के कई लोग मौके पर पहुंच गए। तब तक युवती गंभीर रूप से झुलस चुकी थी। इस दौरान उसने आरोपित युवक को दबोच लिया, जिससे वह भी गंभीर रूप से झुलस गया। मौके पर ही युवती की मौत हो गई। एसओ कोहंड़ौर राधेश्याम त्यागी ने आरोपी युवक को अपनी गाड़ी से जिला अस्पताल भेजा, जहां से उसे रायबरेली और वहां से केजीएमसी लखनऊ रेफर कर दिया गया।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *