पानीपत। जीटी रोड पर बने एलिवेटेड फ्लाईओवर पर मंगलवार सुबह 5:20 बजे पठानकोट से दिल्ली जा रही स्लीपर बस आगे चल रहे गैस टैंकर से टकरा गई। बस में 45 यात्री थे। हादसे में बस चालक और 11 यात्री घायल हो गए। टैंकर में गैस लीकेज हो जाती तो जयपुर जैसा हादसा हो सकता था। टैंकर चालक फरार हो गया। तहसील कैंप थाने के प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि बस का शीशा तोड़ यात्रियों को निकाला गया।

बस चालक की हालत गंभीर

घायलों में नेपाल के 28 वर्षीय विजय, दिल्ली के 42 वर्षीय देवेंद्र, 32 वर्षीय सुजीत सिंह, 30 वर्षीय अनामिका, करनाल के असंध के 23 वर्षीय मोहित, उत्तरप्रदेश के 23 वर्षीय आदित्य, पंजाब के गुरदासपुर की 28 वर्षीय सिमरन और 31 वर्षीय कुलदीप को पानीपत के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इसके अलावा पठानकोट निवासी बस चालक अमित सैनी, महक, दिल्ली के दिलशाद गार्डन निवासी सतवीर कौर और शाहदरा निवासी भावना को पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है। बस चालक की हालत गंभीर है। कार्रवाई की जा रही है।

फोन पर जयपुर हादसा देख रहा था, इसी बीच बस भिड़ गई

गुरदासपुर के यात्री कुलदीप ने जागरण को बताया कि मैं गुरुग्राम की एक ई-कामर्स कंपनी में काम करता हूं। 20 दिन पहले शादी हुई थी। सोमवार रात 9:30 बजे पत्नी सिमरन के साथ गुरदासपुर से दिल्ली के लिए स्लीपर बस में सवार हुआ था। मंगलवार सुबह 6: 30 बजे दिल्ली पहुंचना था, लेकिन बस 22 मिनट देरी से चल रही थी।

चालक 100 से अधिक स्पीड में बस चला रहा था। मैंने रात को ही फोन में जयपुर में हुआ गैस टैंकर हादसा देखा था, भगवान से प्रार्थना की थी, ऐसा किसी के साथ न हो। सुबह सवा पांच बजे बस की टक्कर हुई। मैं जब तक कुछ समझ पाता, तब तक बस में चीख पुकार मच चुकी थी।

मेरा पैर सुन हो चुका था, मैंने पहले पत्नी को संभाला, उसे गंभीर चोट लगी। मैंने आपातकालीन दरवाजा खोला और बाहर देखा तो गैस टैंकर था, मैं घबरा गया। मैंने तुरंत एक-एक कर सभी सवारियों को बाहर निकाला। टैंकर चालक फरार हो गया। इलाज के दौरान पता चला कि मेरी पत्नी के दोनों पैर टूट चुके हैं, रीढ़ में भी फ्रैक्चर है। मेरे भी पैर में चोट लगी है।

जयपुर हादसे में झुलसे ट्रक ड्राइवर की इलाज के दौरान हुई मौत

जयपुर में पिछले दिनों एलपीजी टैंकर हादसे में झुलसने वाला ट्रक ड्राइवर यूसुफ इलाज के दौरान मंगलवार को जिंदगी की जंग हार गया। यूसुफ पिनगवां थाने के गांव हिंगनपुर गांव का रहने वाला है। शुक्रवार की सुबह जयपुर में एलपीजी गैस की गाड़ी का टैंक फटने से ट्रक चालक यूसुफ पुत्र उसमान आग की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गया था। हादसे के बाद यूसुफ को जयपुर के एक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *