भावनपुर थान क्षेत्र में किला रोड पर ओयो के नाम से एक होटल है। सोमवार सुबह आठ बजे पास के ही एक गांव निवासी युवक स्कूल ड्रेस में किशोरी को लेकर होटल पहुंचा। होटल मालिक ने दोनों को बिना जांच-पड़ताल किए कमरा दें दिया। इसी बीच छात्रा के स्वजन को इस बारे में पता चला तो वह होटल पहुंच गए और हंगामा कर दिया। स्वजन ने कंट्रोल रूम को मामले की जानकारी दी।
कमरे से युवक और छात्रा को किया बरामद
भावनपुर पुलिस ने होटल पहुंचकर छात्रा और युवक को कमरे से बरामद किया। इसके बाद पुलिस छात्रा और उसके प्रेमी सहित होटल मालिक को हिरासत में लेकर थाने ले गई। पुलिस ने युवक के स्वजन को भी थाने बुला लिया। इसके बाद छात्रा और उसके प्रेमी के स्वजन के बीच पुलिस के सामने ही हंगामा हो गया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए।
पुलिस को नहीं दी तहरीर
थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह का कहना है कि छात्रा के स्वजन ने काेई तहरीर नहीं दी है। बिना किसी कार्रवाई के ही वह अपनी बेटी को लेकर चले गए। तहरीर आने पर वह कार्रवाई करेंगे।
मेरठ में पत्नी और सास से परेशान युवक ने मकान की दूसरी मंजिल से लगाई छलांग
पत्नी व सास के उत्पीड़न से त्रस्त एक युवक इतना परेशान हुआ कि घर की छत पर पहुंचा और नीचे छलांग लगा दी। गंभीर हालत में युवक को एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। युवक के भाई ने पत्नी, सास व अन्य ससुरालियों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। युवक की हालत नाजुक बनी हुई है। मेरठ लिसाड़ी गेट तारापुरी निवासी मौ. इरशाद ने बताया कि उसके भाई अरशद की शादी पांच साल पहले समर कालोनी निवासी सुमाइला से हुई थी। उसके एक बेटी है।
परेशान करते थे सास−ससुर
आरोप है कि शादी के बाद से ही पत्नी व सास, ससुर व भाई अरशद को काफी परेशान करते थे। घर आकर उसे टार्चर किया जाता था। उसे अपने लिए मकान खरीदकर देने को कहते थे। रविवार को अरशद की सास, ससुर स्वजन संग आए और उसे भला बुरा कहने लगे। इनके बातों से अरशद इतना आहत हुआ कि वह सीधे मकान की दूसरी मंजिल पहुंचा और छलांग लगा दी। सड़क पर गिरने से उसे गंभीर चोट आईं।
आसपास के लोग अरशद को लेकर तत्काल गढ़ रोड स्थित सरस हॉस्पिटल ले गए। यहां उसकी हालत आइसीयू में नाजुक बनी हुई है घटना के बाद ससुरालजन व पत्नी फरार हो गए। इरशान की तहरीर पर लिसाडी गेट थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।