प्राचार्य अंशुमान सिंह को लखनऊ संभाग का सलाहकार व उपप्राचार्य गोरखनाथ पालजी को उत्तर प्रदेश का सलाहकार बनाया गया

नवोदय विद्यालय कर्मचारी कल्याण संघ(NVEWA) के संगठन सृजन महापर्व अभियान के तहत जवाहर नवोदय विद्यालय, सोनभद्र (UP) में संगठन के ईकाई का गठन राष्ट्रीय महासचिव राहुल सिंह की गरिमामयी उपस्थिती में हुआ।
राहुल सिंह ने केंद्रीय नेतृत्व की ओर से प्राचार्य अंशुमान सिंह के विषद अनुभव को देखते हुए उन्हें लखनऊ संभाग का सलाहकार बनाए जाने की घोषणा की ।साथ ही उपप्राचार्य गोरखनाथ पाल को उत्तर प्रदेश का सलाहकार बनाया गया।

तत्पश्चात चुनाव अधिकारी पियुषकान्त निदार जी(संभाग सचिव, लखनऊ संभाग) व पर्यवेक्षक डा॰ संदीप शुक्ला (उपाध्यक्ष, उ॰प्र॰) ने 11 पदों पर चुनाव संपन्न कराया जिसमें सर्वसम्मति से निर्वाचन किया गया-

1)अध्यक्ष- बृजेश कुमार सिंह
2)उपाध्यक्ष- अमरेश कुमार
3)सचिव (कर्मचारी कल्याण)- *
सुबाष चन्द्र
4)सचिव (समाज कल्याण)- राजेश माथुर
5)सचिव (शैक्षणिक)- संजय कुमार
6)सचिव (जनसंपर्क)- राजेन्द्र कुमार
7)सचिव (महिला कल्याण)- सुश्री सुरभि यादव
8)सचिव (संगठन)- केदार पाल
8)सचिव (प्रेस)- श्रीमती प्रज्ञा सिंह
10)संयुक्त सचिव- सभाजीत
11)कोषाध्यक्ष- कमलेश कुमार सिंह (Librarian)

कार्यक्रम में ECP Cell के Cluster प्रभारी सी॰पी॰ सिंह, आशुतोष द्विवेदी, संतोष गुप्ता, मनीष कुमार, सुनील कुमार, लालबहादुर, अंजनी कुमार प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *