इन खाप पंचायतों ने लिया फैसला
वहीं पलवल में रविवार को हुए राष्ट्रीय स्तरीय गुर्जर महासम्मेलन में भी हर्ष फायरिंग के अलावा शादी समारोह में आतिशबाजी तक पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की गई।
नियम तोड़ने वालों को किया जाएगा बहिष्कार
वहीं, विवाह शादियों व समारोह में हथियार व शस्त्र ले जाने व प्रयोग करने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने का पूर्ण समर्थन किया। नियम तोड़ने पर जुर्माना और बहिष्कार तक का फैसला लिया जाएगा।
पलवल में गुर्जर समाज सर्व संगठन व सभा एकता समन्वय समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनंतराम तंवर ने कहा कि शादी में हर्ष फायरिंग के साथ आतिशबाजी तक के खिलाफ गुर्जर समाज को जागरूक किया जाएगा।
सर्वजातीय खाप फोगाट महापंचायत में खाप की नई कार्यकारिणी गठित
दादरी के हीरा चौक के समीप स्थित बाबा स्वामी दयाल धाम पर रविवार को सर्वजातीय खाप फोगाट, गांव झींझर व गांव फोगाट की महापंचायत का आयोजन किया गया। महापंचायत की अध्यक्षता खाप फोगाट के नवनियुक्त प्रधान सुरेश फोगाट ने की। यह महापंचायत गत एक दिसंबर को सुरेश फोगाट को सर्वजातीय खाप फोगाट के प्रधान चुने जाने के बाद आयोजित पहली महत्वपूर्ण बैठक थी।
महापंचायत में खाप के दर्जनों सदस्य मौजूद रहे। महापंचायत में ग्रामीणों के सुझावों के आधार पर करीब दो घंटे तक मंथन के बाद सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।
कार्यकारिणी के प्रमुख पदाधिकारियों में उप प्रधान कलासिंह गांव ढाणी फोगाट, सचिव कुलदीप फोगाट पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी, सह सचिव सोमवीर फोगाट मोड़ी, कोषाध्यक्ष राजवीर फोगाट टिकान, प्रवक्ता देवेंद्र उर्फ लीला गांव समसपुर तथा कानूनी सलाहकार रविंद्र फोगाट दादरी को चयनित किया गया।