अतिक्रमण के लिए चला अभियान
पालिका की टीम ने चला रखा है अभियान
सोमवार की सुबह से ही नगर पालिका की टीम बुलडोजर के साथ अस्पताल चौराहा पहुंची। सबसे पहले क्षेत्रों में बने अवैध निर्माणों को तोड़ा गया। इसके बाद टीम ने एजेंटी तिराहे की ओर रुख किया। वहां लोगों ने बड़ी मात्रा में अपनी दुकानों के आगे स्लैब बना लिए थे, जिससे मार्ग संकरा हो गया था। यहां हर समय जाम की समस्या बनी रहती थी। बुलडोजर ने एजेंटी तिराहा पर अतिक्रमण की जद में आने वाले सभी स्लैब को तोड़ना शुरू कर दिया। यह देखकर अन्य लोग अपनी अपनी दुकानों व मकानों से निकले हथौड़ा लेकर स्वयं ही अपनी सीढ़ियों को तोड़ना शुरू कर दिया।
शहर विधायक इकबाल महमूद के क्षेत्र में पहुंची टीम
इसके बाद पालिका की टीम शहर विधायक इकबाल महमूद के क्षेत्र में पहुंची। वहां भी टीम ने बुलडोजर की मदद से अपनी कार्रवाई को जारी रखा। हालांकि एक दो लोगों ने इसका विरोध भी किया, लेकिन भारी पुलिस बल होने के चलते वह भी शांत हो गए। दोपहर बाद मियां सराय और हातिम सराय के बीच सड़क किनारे और नालों पर बने स्लैब व सीढ़ियों को ध्वस्त किया गया।
लोगों की भीड़ जमा
कार्रवाई के दौरान लोगों की भारी संख्या में भीड़ जमा हो गई। भीड़ को नियंत्रित करने और स्थिति को शांतिपूर्ण बनाए रखने के लिए पीएसी लोगों से अपने अपने घरों को लौट जाने को कहा। पालिका के सफाई निरीक्षक आसिफ ने बताया कि अवैध निर्माणों के चलते नालियों की सफाई में बाधा उत्पन्न होती है और जलभराव की समस्या गंभीर हो जाती है। साथ ही सड़कें संकरी हो जाती हैं। इसी के चलते यह कार्रवाई हर जगह की जा रही है।