जानलेवा अंगीठी

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में रविवार रात एक परिवार के ऊपर उस समय जान पर बन आई । जब सर्दी से बचने के लिए इस परिवार ने कमरे में कोयले की अंगीठी जलाई थी लेकिन कमरे में वेंटीलेशन न होने के चलते दो बच्चो सहित परिवार के पांच लोग बेहोश हो गए थे।

घटना की जानकारी उस समय हुई जब आज दोपहर बाद तक इस घर का दरवाजा नहीं खुला तो पड़ोसियों ने छत के रास्ते घर के अंदर जाकर देखा तो परिवार के सभी सदस्य बेहोश पड़े थे। जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बेहोश हुए परिवार के सभी सदस्यों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां से दो बच्चों की हालत को गंभीर देखते हुए उन्हें डॉक्टरों द्वारा मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया जबकि परिवार के बाकी लोगों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।

दरसअल घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित मदीना कॉलोनी की है जहां सलीम का परिवार रविवार रात अपने घर के एक कमरे में सोया था। बताया जा रहा है कि इस परिवार ने सर्दी से बचने के लिए कमरे में कोयले की अंगीठी जलाई हुई थी लेकिन कमरे में वेंटिलेशन ना होने के चलते दो बच्चे चांद और हजारा सहित इस परिवार के पांच लोग सलीम, निशारा और तबस्सुम बेहोश हो गए थे। जिसके चलते आज दोपहर तक जब इस घर का दरवाजा नहीं खुला तो पड़ोस के लोगों ने छत के रास्ते घर में प्रवेश करके देखा तो इस परिवार के सभी लोग बेहोश अवस्था में पड़े हुए थे जिसकी जानकारी मोहल्ले वासियों द्वारा स्थानीय पुलिस को दी गई। जिसके बाद मौके पहुंचकर पुलिस ने बेहोश हुए परिवार के सभी लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां से डॉक्टर ने दोनों बच्चे चांद और हजारा की गंभीर हालत देखते हुए उन्हें मेरठ के लिए रेफर कर दिया तो वहीं परिवार के अन्य लोगों का उपचार जिला अस्पताल में जारी है।

 

इस घटना की अधिक जानकारी देते हुए सीओ सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि आज शाम थाना सिविल लाइन पर यह सूचना प्राप्त हुई कि मदीना कॉलोनी के पास एक घर में एक परिवार के लोग बेहोश अवस्था में पाए गए हैं पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची जब मौके पर पहुंचे तो पता चला कि उसे घर में पांच लोग जिनके नाम सलीम पुत्र वहिब निशारा पत्नी सलीम तबस्सुम पुत्री सलीम चांद पुत्र तबस्सुम हजारा पुत्री तबस्सुम है यह पांच लोग और इसके अलावा कमरे के अंदर एक बुझी हुई कोयले वाली अंगीठी सम्भवतः कल रात को यह लोग अंगीठी में कोयला जलाकर सो रहे थे कमरा अंदर से बंद था एवं कमरे में वेंटिलेशन का कोई भी पॉइंट नहीं था जिस कारण अंगीठी का जो धुआ था कमरे में जमा हो गया जिस कारण यह लोग बेहोश हो गए पुलिस ने तत्काल इन्हें अस्पताल पहुंचाया इनमें से तीन लोगों का उपचार मुजफ्फरनगर चल रहा है दो बच्चों को मेरठ रेफर कर दिया गया है उनके बाकी परिवारी जनों को सूचना दे दी गई है।

 

बाइट – व्योम बिंदल ( सीओ सिटी – मुजफ्फरनगर )

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *