इटावा। देवी जागरण व अन्य आयोजनों में डांस करने वाले एक किशोर काे साथियों द्वारा किन्नर बना दिया गया। वह करीब पांच माह से जनपद के कुछ फर्जी किन्नरों के साथ रह रहा था। साथियों पर बहला-फुसला कर बनाने और स्वजन को न बताने के लिए उसको डराया-धमकाया गया था। खुलासा तब हुआ जब सही ढंग से ऑपरेशन न होने से उसकी तबीयत बिगड़ी और उसने स्वजन को घटना के बारे में बताया। स्वजन ने शनिवार को सदर कोतवाली में तीन नामजद फर्जी किन्नरों के खिलाफ तहरीर दी है।
मैनपुरी जनपद के थाना करहल कस्बा निवासी 17 वर्षीय किशोर घर में चार बहनों के बाद इकलौता भाई है। उसके मुताबिक उसको बहला-फुसलाकर किन्नर बनाया गया है। ठीक ढंग से ऑपरेशन न होने की वजह से जब उसको परेशानी हुई तो दो दिन पहले साथी फर्जी किन्नरों से बचते-छिपते हुए अपने घर जा पहुंचा। इकलौते पुत्र की इस को घटना सुनकर माता-पिता व अन्य स्वजन सन्न रह गए। शनिवार को माता-पिता व बहन के साथ पीड़ित किशोर ने सदर कोतवाली पहुंचकर तीन नामजद लोगों के खिलाफ तहरीर दी।
देवी जागरण में डांस करता था किशोर
पीड़ित किशोर ने बताया कि पारिवारिक स्थिति ठीक न होने से वह देवी जागरण व अन्य कार्यक्रमों में डांस करता था। करीब पांच-छह माह पहले इटावा में एक नामजद युवक से मिला, उसने शहर के दो फर्जी किन्नराें को अपना गुरू बताते हुए उनसे मिलवाया।
इन तीनों ने रक्षाबंधन के आसपास शहर के नौरंगाबाद चौकी के पीछे पथवरिया मुहल्ले में लाकर उसे बेहोशी का इंजेक्शन दिया और बेवर ले गए। जब होश में आया तो उसका ऑपरेशन हो चुका था। जिसके होने के बाद तकलीफ हुई तो कई बार स्वजन से बात करने की कोशिश की लेकिन आरोपितों ने डरा-धमका कर चुप रहने को मजबूर किया।
धमकी दे रहें किन्नर
आरोप लगाया कि अभी भी दोनों नामजद किन्नर उसे फोन कर धमकी दे रहे हैं। शिकायत के बाद कोतवाली पुलिस ने पथवरिया मुहल्ले में पहुंचकर जांच की, लेकिन आरोपित गिरफ्त में नहीं आ सके।
प्रभारी निरीक्षक भीमसेन पौनिया ने बताया कि करहल निवासी एक किशोर को किन्नर बनाए जाने के संबंध में शिकायत मिली है, तीन लोगों पर आरोप है। पीड़ित के मुताबिक इसका ऑपरेशन जनपद में नहीं हुआ है, बेवर जनपद मैनपुरी के किसी अस्पताल में कराया गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि मामले की जांच सीओ सिटी रामगोपाल शर्मा को सौंपी गई है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके बाद कार्रवाई की जाएगी। जनपद में किन्नरों के दो गुटों में आपसी विवाद भी चल रहा है। इसको लेकर भी शिकायतें कराई जा रही हैं।