हादसे के बाद ट्रक चालक फरार
हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। ओढ़ां थाना पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। मृतक के स्वजन अनुसार साहुवाला निवासी सुमन अपने पति जसवीर और दो बच्चों शंकर, साहिल व मुंहबोले भाई कर्मगढ़ निवासी सुखबीर सिंह के साथ राजस्थान के गंगानगर जाने के लिए बाइक पर सवार होकर डबवाली रेलवे स्टेशन के लिए निकले थे। चोरमार गांव के पास बाइक का पेट्रोल खत्म हो गया तो पैदल डबवाली की ओर स्थित पेट्रोल पंप पर बाइक में तेल डलवाने के लिए जाने लगे।
दो लोगों की मौत, दो घायल
शंकर व साहिल मोटरसाइकिल पर बैठे थे जबकि सुखवीर व सुमन मोटरसाइकिल को धकेल रहे थे। सुमन का पति जसवीर बाइक से कुछ दूरी पर बैग व अन्य सामान लेकर चल रहा था। पेट्रोल पंप से थोड़ा पहले सिरसा की ओर से तेज रफ्तार से आए ट्रक ने पैदल जा रहे लोगों को मोटरसाइकिल सहित चपेट में ले लिया। इस दुर्घटना में सुखवीर व शंकर की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं सुमन व साहिल घायल हो गए। पुलिस ने अनजान ट्रक चालक पर केस दर्ज किया है।
कार ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर
वहीं, करनाल जिले के नगर इंद्री के गांव फाजीलपुर के पास एक कार चालक ने स्कूटी सवार व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद व्यक्ति एक पेड़ टकराकर बुरी तरह घायल हो गया। कुछ देर रुकने के बाद कार चालक मौके से भाग निकला। घायल को इंद्री के सिविल अस्पताल ले जाया गया।
जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के भतीजे की शिकायत पर इंद्री थाना पुलिस ने कार चालक के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया है। गांव जोहड़ माजरा निवासी विनोद कुमार ने बताया कि वह और उनके चाचा प्रेमचंद शुक्रवार को किसी काम से शाहपुर गए थे। वह दोनों अलग-अलग वाहनों पर सवार थे।