लखनऊ। संभल में मस्जिद के सर्वे को लेकर हुए बवाल के बाद विपक्षी दलों के नेता लगातार वहां जाने की जुगत में हैं। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को रोके जाने के बाद अब बुधवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को भी वहां नहीं जाने दिया गया। विपक्षी दलों के आरोपों पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने करारा प्रहार किया और कहा कि राहुल गांधी संभल में वोटों की फसल काटने के लिए जाना चाहते हैं। अखिलेश यादव भी तुष्टीकरण की राजनीति करते हैं।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि दोनों नेता प्रदेश की कानून-व्यवस्था बिगाड़ना चाहते हैं और उन्हें आमजन से कोई सरोकार नहीं है। जनता भी इन दोनों नेताओं को बख्शेगी नहीं। संभल के अपराधी विपक्षी दलों से जुड़े हुए हैं। इस घटना की उच्चस्तरीय जांच हो रही है। सपा व कांग्रेस के नेता आमजन की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करते हैं। आग में घी डालने के लिए संभल जाना चाहते हैं। यह सिर्फ राजनीतिक रोटियां सेंकना चाहते हैं। कानून को हाथ में लेने वालों को सरकार नहीं छोड़ेगी। हर हाल में प्रदेश में अमन-चैन कायम किए जाने पर जोर दिया जा रहा है।

बचना नहीं चाहिए हिंसा में शामिल रहा एक भी उपद्रवी: सीएम योगी

संभल में हुई हिंसा की घटना को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का रुख बेहद सख्त है। घटना को लेकर सरकार को घेरने व संभल जाने का प्रयास कर रहे विपक्षी दलों के नेताओं को भी योगी ने कड़ा संदेश दिया। कहा कि गौतमबुद्धनगर हो, अलीगढ़, संभल या अन्य कोई जिला। अराजकता फैलाने की छूट किसी को नहीं दी जा सकती।

कानून-व्यवस्था की समीक्षा के दौरान योगी ने वरिष्ठ अधिकारियों से कहा कि संभल में हुई हिंसा में शामिल एक भी आरोपित बचना नहीं चाहिए। जिन लोगों ने सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है, उसे ठीक कराने के खर्च की वसूली भी उन्हीं उपद्रवियों से की जाए। अराजकता फैलाने वालों को चिन्हित कर उनके पोस्टर लगाए जाएं और स्थानीय लोगों के सहयोग से उनकी पहचान कराएं। सघन सर्च आपरेशन चलाकर उपद्रवियों को पकड़ें। योगी ने चेन स्नैचिंग की घटनाओं पर अंकुश लगाने के साथ ही बाइक पर स्टंट करने वालों के विरुद्ध भी सख्त कार्रवाई सुनिश्चित कराए जाने का निर्देश दिया। कहा, पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए।
छह दिसंबर को भारतरत्न बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर विभिन्न संगठनों द्वारा जुलूस/सभा का आयोजन किया जाएगा। योगी ने कहा कि इस दौरान अराजक तत्व माहौल बिगाड़ने का कुत्सित प्रयास कर सकते हैं। इसकी संवेदनशीलता को देखते हुए सभी जिलों में कड़े सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित कराए जाएं और पूरी सतर्कता बरती जाए। जहां जरूर हो, सेक्टर स्कीम लागू की जाए। अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि कहीं भी कोई अप्रिय घटना न हो।
"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *