आगरा। होटल राधा-कृष्ण में ठहरी असम की किशोरी ने बालकनी से छलांग लगा दी। घायल किशोरी ने साथ ठहरी महिला और युवक पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। किशोरी के छलांग लगाने के बाद महिला और युवक फरार हो गए। किशोरी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दोनों पैरों में फ्रैक्चर बताया गया है।
मंगलवार रात दस बजे महिला और युवक एक किशोरी के साथ होटल पहुंचे थे। युवक ने खुद को हाथरस निवासी लोकेश बताते हुए आईडी दी और कमरा ले लिया। तीनों रात में कमरे में रुके। बुधवार सुबह किशोरी बालकनी में पहुंची और बराबर में बने एक मकान की छत पर कूद गई। किशोरी की चीखपुकार सुनकर पुलिस पहुंच गई।

नाराज होकर घर से न‍िकली थी क‍िशोरी

अस्पताल में भर्ती किशोरी ने पुलिस को बताया कि वह गुवाहाटी की रहने वाली है। पिता मजदूरी करते हैं। माता-पिता ने घर का काम नहीं करने पर डांट दिया था। वह नाराज होकर घर से निकल आयी। गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पर उसे एक महिला मिली। बातचीत में उसने महिला को बताया कि वह घर से गुस्सा होकर आयी है।

मह‍िला लेकर आ गई आगरा के होटल

इस पर महिला ने कहा कि वह परेशान न हो। उसके साथ चले, नौकरी लगवा देगी। वह महिला के साथ ट्रेन में बैठ गई। दोनों टूंडला रेलवे स्टेशन पर उतरे, वहां एक युवक पहले से मौजूद था। महिला और युवक उसे लेकर आगरा आकर होटल पहुंचे।

युवक करना चाह रहा था गलत काम…

किशोरी ने पुलिस को बताया कि रात को युवक उसके साथ गलत काम करना चाह रहा था। महिला भी उसका साथ दे रही थी। एसीपी छत्ता हेमंत कुमार ने बताया किशोरी के स्वजन को सूचित कर दिया है। युवक ने होटल में हाथरस के लोकेश की आईडी पर कमरा लिया था। फुटेज और हाथरस के पते के आधार पर युवक और महिला की तलाश की जा रही है।

लापता बच्ची को एक घंटे में खोजकर किया स्वजन के सुपुर्द

उधर, फतेहाबाद में जेठ के साथ सामान लेने आई महिला की चार साल की बच्ची गुम हो गई। मां के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई कि अज्ञात युवक बच्ची को बाइक पर बैठाकर ले गया है। पुलिस ने एक घंटे में बच्ची को गांधी चौक से बरामद कर लिया और स्वजन के सुपुर्द कर दिया।

जानकारी के मुताबिक गीता पत्नी राजेश निवासी कुतकपुर साहब बजेरा थाना नगला सिंघी फिरोजाबाद अपने रिश्ते के जेठ रामनिवास पुत्र कमल सिंह निवासी भीकनपुर फिरोजाबाद के साथ बाइक से सामान लेने के लिए आई थीं। इस दौरान उनकी चार साल की बच्ची प्रियांशी गुम हो गई। गीता ने थाने पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। इंचार्ज प्रभारी निरीक्षक पुरुषोत्तम पाल के द्वारा उच्चाधिकारियों के आदेश पर बच्ची की खोजबीन के लिए चार टीमों को लगाया गया। करीब एक घंटे में बच्ची को कस्बे के गांधी चौक से बरामद कर लिया गया और बच्ची को मां के सुपुर्द कर दिया।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *