सोनीपत। रोहतक से गोहाना के गांव भैंसवान खुर्द में आई बरात में दो बरातियों में कहासुनी हो गई। इसके बाद दूल्हे के दोस्त को एक युवक ने रिवॉल्वर निकालकर पेट में गोली मार दी। इससे वह बेहोश हो गया। जब उसे होश आया तो वह रोहतक के एक निजी अस्पताल में दाखिल था। बरोदा थाना में मामला दर्ज किया गया।
रोहतक में देव कॉलोनी में रहने वाले अभिनव ने पुलिस को बताया कि वह अपने दोस्त झज्जर जिला में गांव शेरिया के रिशू की बरात में गांव भैंसवान खुर्द आया था। बरात 28 नवंबर को आई थी। रात लगभग डेढ़ बजे वह बरात के साथ दुल्हन के घर के दरवाजे के पास गली में पहुंचा। वहां पर उसकी महम के अजायब गांव के राहुल से कहासुनी हो गई।
"
""
""
""
""
"
जान से मारने की नियत से मारी गोली
इसके बाद राहुल ने अपनी रिवॉल्वर निकाली और उसे जान से मारने की नियत से उसके पेट में गोली मार दी। गोली लगने के बाद वह बेहोश हो गया। जब उसे होश आया तो खुद को रोहतक के एक निजी अस्पताल में दाखिल पाया। अब उसने पुलिस को शिकायत दी, जिस पर मामला दर्ज किया गया।